अयोध्या। अलग-अलग हादसों में रामलला का दर्शन-पूजन करने आए बिहार के एक श्रद्धालु और बाँट-माप विभाग के रिटायर्ड निरीक्षक समेत तीन की मौत हो गई। जबकि हादसों में घायल एक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नगर कोतवाली के देवकाली क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक कार सवार ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाटं-माप विभाग के रिटायर्ड निरीक्षक युगळंश प्रताप सिंह (61) पुत्र स्व.सुरेंद्र बहादुर सिंह को गंभीर हाल में उनका पुत्र प्रवीण कुमार सिंह लेकर जिला अस्पताल पहुंचा तो डाक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। मृतक मूल रूप से बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के पूरे हेमराज गाँव निवासी थे और यहां कोतवाली क्षेत्र में रमना स्थित ओम पुरम कालोनी में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते थे।
मामले में दुर्घटना करने वाले वाहन की पहचान हो गई है और बेटे ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के लिए शिकायत पुलिस को दी है। वहीं अयोध्या धाम के थाना रामजन्मभूमि क्षेत्र के बाग़ बिजेशी स्थित एक खेत में एक अधेड़ पड़ा हुआ मिला। खेत के मालिक चंद्र मोहन ने गुरुवार को दूसरी पहर निजी एंबुलेंस की मदद से शख्स को जिला अस्पताल पहुँचाया तो इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सुनित कुमार ने परीक्षण के बाद शख्स को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पास मिले दो बैग में से एक में उसका आधार कार्ड मिला है, जिससे मृतक की पहचान रवींद्र कुमार (47) पुत्र महावीर प्रसाद निवासी छोटी पुल चितनावां थाना छिदिनावन जिला पटना, बिहार के रूप में हुई है। वहीं 108 एंबुलेंस के ईएमटी अमित कुमार की ओर से सुबह 9.40 बजे लाए गए लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक को डाक्टर ने मृत घोषित किया है।
तीनों मामलों में पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया गया है। उधर कैंट थाना क्षेत्र में बुलेट की टक्कर से साइकिल सवार थाना क्षेत्र के दीपापुर मऊ यदुवंशपुर निवासी रामसूरत घायल हो गए। हनुमान मंदिर के पास हुए इस हादसे में घायल के बेटे विमलेश ने मऊ शिवाला निवासी नितिन सिंह उर्फ़ बद्द्दु सिंह के खिलाफ शिकायत पुलिस को दी है।