रूदौली। विद्या शेरनी के दूध के सामान है जितना आर्जित करेगी उतना मजबूत बनेगी. शिक्षा से ही देश की व घर दशा व दिशा बदल जाती है.शिक्षित बेटिया आज हमारे देश मे साइकिल से लेकर वायुयान तक चला रही है यह बाते एसडीएम रुदौली विपिन कुमार सिह ने ब्लाक सभागार मे आयोजित 11 से 14 वर्ष की स्कूल न जानेवाली बालिकाओ के तीन दिवसीय सखी सहेली प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कही .उन्होने कहा कि जैसे जैसे महिलाओ पर जिम्मेदारी बढ रही है उनका कार्य क्षेत्र भी बढ रहा है . ग्रामीण महिलाओं एवं किशोरियों में नई सोच व जागरूकता आने से ग्रामीण परिवेश में व्यापक परिवर्तन आएगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी रुदौली श्री सिह ने प्रशिक्षण मे आई 27 किशोरी बालिकाओ को स्वास्थ्य वर्धक शहजन के पेड भी वितरित किये. प्रभारी सीडीपीओ सिद्धिधात्री पांडेय ने सरकारी विभागो की योजनाओ, ,स्वास्थ्य, पोषाहार व पोषण,शिक्षा, खेलकूद सहित जानकारी दी, मास्टर ट्रेनर अनुरागिनी सिह ने माहवारी प्रबंधन, डायरिया प्रबंधन,एनीमिया के लक्षण,हीमोग्लोबिन की जांच एनीमिया के रोकथाम,व्यक्तिगत साफ सफाई जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी . कार्यक्रम मे मुख्यरूप से एडीओ पंचायत अनिल कुमार मिश्रा,एडीओ कोआपरेटिव जयचंद वर्मा, मुख्य सेविका नीलम सिह. राधा, पूनम वर्मा, आसिया खातून सहित क्षेत्र की दर्जनो किशोरी बालिकाये मौजूद रही।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण सखी सहेली प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
3