अयोध्या। संत सतराम दास मन्दिर मे तीन दिवसीय 33वां संत जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया । संत सतरामदास मन्दिर के पीठाधीश्वर संत महेशराम व सुरेन्द्र दास निहाल राम ने तीनो दिन कोविड महामारी का पालन करते हुए हवन ग्रन्थ पाठ साहब , आरती भजन सत्संग पल्लव ( प्रार्थना) से किया गया ।
संत जन्मोत्सव के अवसर पर सिंधी समाज के ओम प्रकाश अंदानी , भीमनदास माखेजा ,अशोक मंधान, मेवलदास केशवानी, देव कुमार क्षेत्रपाल, धर्मपाल रावलानी, राजकुमार मोटवानी, वेद राजपाल के साथ पूरे सिंधी समाज के श्रद्धालुओं ने उत्सव भाग लिया।