रामलला के एक और पुजारी के कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने के बाद हलचल
अयोध्या। जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के प्रारंभ के लिए सोमवार की सुबह राम जन्मभूमि परिसर में तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया। विघ्न विनाशक गौरी गणेश के पूजन के साथ शुरू हुए इस अनुष्ठान के साथ ही ट्रस्ट ने श्री राम की कुलदेवी बड़ी देवकाली और माता सीता की आराध्य छोटी देवकाली पर भी पूजन अर्चन कराया है। वही रामलला के एक और पुजारी के कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने के बाद हलचल मच गई है।
सोमवार की सुबह काशी, दिल्ली और अयोध्या के कर्मकांडी प्रकांड विद्वान राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे और भूमि पूजन को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अनुष्ठान के तहत पहले दिन का अनुष्ठान प्रारंभ कराया। पहले दिन मंदिर निर्माण की राह में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए विघ्न विनाशक गणेश के साथ उनकी सहगामिनी गौरी की अर्चना की गई। मंगलवार को अयोध्या के वैदिक कर्मकांडी के नेतृत्व में रामाचा पूजन कराया जाएगा। इसके साथ ही श्री राम के अति प्रिय अनन्य सेवक और सखा हनुमान के गढ़ी के पवित्र निशान का हनुमानगढ़ी परिसर में पूजन होगा।
आज रामलला के एक और पुजारी प्रेम कुमार तिवारी के कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने के बाद हलचल मच गई। पूर्व में रामलला के पुजारी प्रदीप दास जी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। प्रदीप दास के संक्रमित पाए जाने के चलते जिला प्रशासन ने इनके गुरु और रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास को होम क्वारंटाइन करा रखा है। रामलला के पुजारियों के संक्रमित मिलने को लेकर प्रशासन हलकान है। भूमि पूजन के दौरान प्रधानमंत्री को रामलला का दर्शन करना है और कार्यक्रम भी इसी परिसर में रखा गया है।