अयोध्या। अपराध एवं अपराधियो के रोक थाम व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश उपाध्याय के नेतृत्व में उ0नि0 देवेन्द्र नाथ राय मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 84/2020 धारा 457/380 भादवि थाना बीकापुर बनाम अज्ञात व्यक्ति पजीकृत मुकदमे में जरिये मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण को शंकर के घऱ रामापुर से गिरफ्तार किया गया। बाद गिरफ्तारी अभियुक्तगण से पूछताछ मे चोरी किये गये सामान वेवकेश बक्सा पास बुक चेकबुक कपङा आदि बरामद किया गया । निम्न अभियुक्तगण को मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कराने हेतु भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्तों में ांकर पुत्र रामदुलारे निवासी रामापुर थाना कुङेभार जनपद सुल्तानपुर , सोनू पुत्र रामदुलारे निवासी इकलखी थाना कुङेभार जपद सुल्तानपुर व कल्लू उर्फ द्वारिका पुत्र भवानी नि0 मझौवा थाना कुमारगंज शामिल हैं।
चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार
4