गोसाईगंज । कोतवाली पुलिस ने इलाके से एक महिला सहित तीन आरोपियों को भारी मात्रा में नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया। एसएचओ के.के. मिश्रा के मुताबिक इलाके में अमन चैन कायम करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम ने गुरुवार की देर रात समदा पुरैनी नहर पुलिया के पास एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
आरोपितों की पहचान कांति देवी पुत्री स्व. लालमन निवासी ग्राम सखनपुर चौबे डेईडीया थाना दुबौलिया जनपद बस्ती हाल पता जोगापुर समदा थाना गोसाईगंज, मनोज यादव पुत्र शिव शंकर यादव निवासी ग्राम जोगापुर समदा व संदीप यादव पुत्र शिव शंकर निवासी ग्राम समदा जोगापुर कोतवाली गोसाईगंज अयोध्या के रूप में हुई। पुलिस ने कांति देवी के पास से 105 ग्राम,मनोज यादव से 115 ग्राम व संदीप यादव से110ग्राम कुल वजन 330 ग्राम नशीला पाउडर (डाइजापाम) बरामद किया।
एसएचओ ने बताया कि मनोज यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ कोतवाली में कई केस दर्ज है। आरोपितो को गिरफ्तार करने में एसएचओ के.के. मिश्र, एसआई कमलेश, एसआई जवाहर पाल, महिला एसआई बीना पाण्डेय, का. जयविन्द सिंह ,का. राजबहादुर थाना म.आ. प्रिंयका देवी थाना, म. का. सोनम सिंह की भूमिका रही।
अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार
गोसाईगंज। गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने इलाके से तीन आरोपितो को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने केस दर्जकर न्यायालय रवाना कर दिया। एसएचओ केके मिश्र के मुताबिक़ इलाके में अवैध शराब की रोकथाम के लिए विशेष अभियान के तहत बरदही बाजार के पास से तीन लोगो को गिरफ्तार किया।
पकड़े गये आरोपितो की पहचान सूरजसिंह पुत्र स्व0दीपनारायण सिंह निवासी साकेत धर्मकाँटा मो0पांजीटोला,थाना आरजेबी,संजय पुत्र शिवप्रसाद निवासी रैली(पसियन पुरवा)थाना नवावगंज गोंडा व दिनेश पुत्र लालता निवासी काशीराम कालोनी थाना कोतवाली अयोध्या के रूप में हुई।पुलिस नेआरोपितो के पास पच्चीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है।