हैरिंग्टनगंज डबल धमाका कांड में तीन गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– एक आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

मिल्कीपुर। इनायत नगर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित हैरिंग्टनगंज डबल धमाका कांड में हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी व दो सिपाहियों के लाइन हाजिर किए जाने के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि बीते सात जुलाई की रात लगभग 10 बजे हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुए जबरदस्त बारूदी धमाके से हैरिंग्टनगज क्षेत्र दहल उठा था। इस धमाके में सेमरा निवासी रहमतुल्ला का लगभग 300 वर्गफीट का मकान जमीदोंज हो गया था। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक गई थी।

इस हादसे में रहमतुल्ला का 30 वर्षीय बेटा इमरान भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। उधर घटना के बाद रहमतुल्ला अपने घर में मौजूद बारूद की भारी खेप सहित अन्य सामग्रियां घर से थोड़ी दूर स्थित गन्ने के खेत में ठिकाने लगाता रहा। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी यशवंत द्विवेदी ने इस घटना के बाबत एक मामूली सा पेट्रोमैक्स गैस सिलेंडर फटने की जानकारी विभागीय उच्चाधिकारियों को दी थी। उधर घटना के दूसरे दिन दोपहर करीब सवा तीन बजे गन्ने के खेत में फिर तेज धमाका हो गया। जिसके बाद पुलिस विभाग की तमाम खुफिया एजेंसियों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे और गहन छानबीन की थी।

काफी फजीहतों के बाद पुलिस ने मात्र घायल युवक इमरान के खिलाफ विस्फोटक एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। इससे नाराज एसएसपी प्रशांत वर्मा ने हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी थी। जिसमें इनायतनगर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी रहमतुल्ला पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।

इसे भी पढ़े  एटीएम में फेवीक्विक लगाकर करते थे धोखाधड़ी, पांच गिरफ्तार

इनायतनगर इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि इनायतनगर पुलिस टीम ने बुधवार को हैरिंग्टनगंज बाजार के चिखड़ी मोड़ से मोहम्मद इसरार व मोहम्मद इस्लाम पुत्रगण रहमतुल्ला निवासी ग्राम सेमरा हैरिंग्टनगंज व शबनम पत्नी मोहम्मद इबरार निवासी ग्राम सेमरा हैरिंग्टनगंज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्यरूप से बारुन चौकी प्रभारी अमित कुमार, उप निरीक्षक अक्षय कुमार पटेल, कांस्टेबल साकेत कुमार महिला कांस्टेबल नेहा अग्निहोत्री व सपना देवी शामिल रहीं।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya