अयोध्या। शहर क्षेत्र में एक मूर्तिकार का रकम समेत बैग चोरी करने वाले तीन आरोपियों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवा चालान किया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवालो नगर अश्वनी पांडेय ने बताया कि देवकाली तिराहे के पास कारखाना चलाने वाले कोलकाता के मूर्तिकार उत्तम पाल ने चोरी की शिकायत दी थी। आरोप था कि 12 अक्टूबर की रात किसी ने पांडाल स्थित बॉक्स तोड़ नकदी वाला बैग पार कर दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने देवकाली क्षेत्र के ही नील गोदाम निवासी छोटू उर्फ प्रदीप यादव व अखिलेश यादव तथा तारुन थाना क्षेत्र के महरई निवासी मंगल उर्फ राजमणि गुप्ता को गिरफ्तार कर इनके पास से चुराए गए 24000 रुपए बरामद किया है।