प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने में तीन गिरफ्तार

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-पूराकलंदर क्षेत्र के सिड़हिर पूरे मझौलिया गांव में चल रही थी प्रार्थना सभा

अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में ईसाई मिशनरी की ओर से धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। हिंदूवादी नेताओं की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। धार्मिक साहित्य बरामद होने पर तीनों प्रचारकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज मुकदमा करते हुए जेल भेज दिया है। मामला थाना पूराकलंदर क्षेत्र के सिड़हिर पूरे मझौलिया गांव का है। जहां हिंदूवादी नेताओं के पहुंचने पर प्रार्थना सभा हो रही थी। हिंदू संगठन ने धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी थी।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना पूराकलंदर क्षेत्र के ग्रामसभा सिड़हिर पूरे मझौलिया गांव में रविवार को एक जगह गरीब तबके की महिलाएं व पुरूष जुटे थे। किसी ने प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराने की खबर हिंदूवादी नेताओं को दे दी। जिन्होंने पुलिस को भी सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की।

थाना पूराकलन्दर पुलिस के मुताबिक एसएसपी अयोध्या राज करन नय्यर के आदेश के अनुपालन में विधि विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध के तहत अभियान में कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष थाना पूराकलन्दर अयोध्या के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामराज चौधरी व सिपाहियों ने ईसाई धर्म से संबंधित प्रचार प्रसार के साहित्य व अन्य प्रचार सामग्री के साथ सिड़हिर पूरे मझौलिया स्थित एक तालाब के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों पर विधि विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़े  क्षत्रिय कल्याण परिषद के सदस्य राकेश सिंह हुए सम्मानित

जिनमें अभियुक्त जुनियर पुत्र स्व. कल्लू निवासी ग्राम पूरे बसावन खां थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी, रामयश पुत्र दुखीराम निवासी व एक महिला ग्राम मझौलिया सिडहिर नरसिंहपुर थाना पूरा कलंदर जनपद अयोध्या शामिल हैं।विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश करने को रवाना किया गया ।

अभियुक्तों से बरामदगी में 03 पवित्र बाईविल व ईसाई धर्म से संबंधित पवित्र शास्त्र व पुस्तकें, 01 अदद ईसाई धर्म का प्रतीक चिन्ह लकड़ी का बना हुआ,3 अदद छोटी बड़ी ढोलक, 01 अदद खझडी, 02 अदद झांझर (ढपली), 24 अदद प्रचार प्रसार की पुस्तके, 04 डायरी, 02 मोबाइल फोन, 01 अदद ब्लूटूथ स्पीकर शामिल है।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya