-11 हजार रूपये व तीन मोबाइल बरामद
अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी और ठगी के एक मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग जनौरा क्षेत्र में एक कंपनी खोल नौकरी और नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर ठगी कर रहे थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 11 हजार रूपये और तीन मोबाइल बरामद हुआ है।
बांदा जनपद निवासी नीरज कुमार ने नगर कोतवाली पुलिस को एक शिकायत दी थी कि जनौरा क्षेत्र में धन्वतरि आयुर्वेदा नाम से कंपनी खोलकर बेरोजगार युवाओं को अपने जाल में फंसाया जा रहा है और नौकरी तथा नेटवर्क मार्केंटिंग के नाम पर युवाओं से वसूली की जा रही है। शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने फर्जी कम्पनी खोल फर्जी कूटरचित दस्तावेज दिखाकर व जाली मोहर लगाकर लोगों को गुमराह कर धोखाधड़ी करते हुए नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लेने तथा अपने नीचे तीन लोगों को जोड़ने के लिए धमकाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज की थी।
पुलिस अधीक्षक नगर चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि दर्ज मामले की विवेचना में जुटी कोतवाली पुलिस ने निकट पक्का तालाब,जनौरा कोतवाली नगर में रहने वाले रविकांत कुमार निवासी इस्माइलपुर थाना दनियावां जनपद पटना,बिहार,राजकुमार गिरी निवासी सेवरही थाना सेवरही जनपद कुशीनगर और राजन कुमार कुशवाहा निवासी ग्राम मठिया भोकरिया थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस के पास से गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह लोग किसी से 11 हजार तो किसी से 18 हजार रूपये वसूल रहे थे। इनमें से राजकुमार गिरी के खिलाफ थाना सेवरही जिला कुशीनगर में मारपीट और बलवा का एक मामला पहले से दर्ज मिला है।