मिल्कीपुर। खंडासा पुलिस ने मांगलिक कार्यक्रम के दौरान हुई हत्या में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आठ नामजद अभियुक्तों में से 6 की गिरफ्तारी करने में अब तक खंडासा पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। डीआईजी /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध पर रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के निर्देशन में थाना अध्यक्ष नीरज सिंह चौकी इंचार्ज अभिषेक त्रिपाठी कांस्टेबल अभिषेक यादव कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव की टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन हत्या के अभियुक्तों रमेश कुमार, विनीत कुमार ,आशीष कुमार तिवारी को अयोध्या रोडवेज स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके पूर्व सोमवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब तक 8 नामजद अभियुक्तों में से 6 को खंडासा पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
मारपीट व हत्या में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
7
previous post