विभागीय कार्यो में लापरवाही एवं उदासीनता का लगा आरोप
मिल्कीपुर ।विभागीय कार्यों के प्रति उदासीनता वरतने एवं लापरवाही के आरोप में एसडीएम मिल्कीपुर ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न लेखपाल क्षेत्रों पर तैनात 3 लेखपालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस समाप्ति के उपरांत एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह ने तहसील क्षेत्र के लेखपालों की एक विभागीय मीटिंग बुलाई थी जिसमें लेखपाल बलदेव प्रसाद तिवारी, विंध्या प्रसाद तिवारी तथा रामकुमार पांडे तहसील में मौजूद होने के बावजूद भी मीटिंग में गैरहाजिर मिले थे।
जिसको लेकर एसडीएम का पारा सातवें आसमान जा पहुंचा और उन्होंने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेश दे दिया। एसडीएम ने निलंबित किए गए लेखपालों को विभागीय कार्यों में लापरवाही तथा आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में उदासीनता के चलते निलंबित कर दिया है। उधर एसडीएम द्वारा 3 लेखपालों के विरुद्ध की गई दंडात्मक कार्यवाही के विरोध में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील शाखा पदाधिकारियों ने तहसील सभागार में बैठक कर विरोध जन्म की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाया।