अयोध्या। फैजाबाद शहर की धड़कन कहे जाने वाले चौक घंटाघर से महज 100 मीटर की दूरी दूरी पर धारा रोड स्थित हैं जो कि ये बहुत ही महत्वपूर्ण मार्ग हैं ये मार्ग जमथरा को भी जाता है इसी मार्ग पर एलआईयू आफिस, पुलिस चैकी, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय, आदर्श इंटर कॉलेज, सपन ऑफिस, टेलीफोन एक्सचेंज, इकरा गल्र्स कॉलेज, भभूति डिग्री कॉलेज, काली बड़ी की मंदिर, पुलिस चैकी के बगल अनेको लोगो का आस्था रखने वाला मंदिर अनेक मुस्लिम भाइयों की आस्था रखने वाला एक दरगाह (मजार) मौजूद है जिसके बाद भी आज ये मार्ग बालू खनन माफिया वा जिला प्रशासन के मिली भगत से बलि का बकरा बन गई है और धारा रोड की हालत बद से बद तर होती चली जा रही है जिसमे बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया और जलभराव हो गया है। इस रोड की हालत इसलिए जर्जर हो गयी है कि इस रोड पर ओवर लोड से भरी ट्रक रोज सैकड़ों की संख्या में गुजरते हैं जिसकी वजह से पाइप लाइन टूट गई है जिससे स्थानीय लोगों को व वहां से आने जाने वाले स्कूल कॉलेज व कोचिंग के क्लासेज आने वाले बच्चो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस जन समस्या को लेकर अयोध्या विधान सभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष बिलाल अंसारी व जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आरिफ आब्दी अपर नगर आयुक्त महोदय से इस जन समस्या पर वार्ता की परंतु अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है और युवा कांग्रेस ने स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक की और जन समस्या को लेकर एक बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आरिफ आब्दी, अयोध्या विधान सभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष बिलाल अंसारी, धर्मेंद्र सिंह, अश्वनी सिंह, वसीम, संदीप सिंह, अमित यादव, मनोज मेहरोत्रा एडवोकेट, अभिषेक मेहरोत्रा, गौरव, विवेक पांडेय, राहुल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
5