मिल्कीपुर। मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरबगॉव में अज्ञात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर वहां रखा हजारों रुपए का सामान पार कर दिया। सुबह जब अध्यापक बिद्यालय पहुंचे तो जानकारी हुई। जानकारी होने के बाद स्थानीय पुलिस को तहरीर दी ।
पूरब गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय में रविवार की रात चोर गेट का ताला तोड़कर अंदर पहुंचे। वहां पर रखे एमडीएम का सामान दाल, रजिस्टर, विद्यालय में लगाए जाने के लिए आई टाइल्स, छत में लगे पंखे व एलईडी बल्ब आदि उठा ले गए।
सुबह जब अध्यापक प्रभुनाथ मिश्रा विद्यालय पहुंचे तो नजारा देख दंग रह गए। तत्काल उन्होंने डायल हंड्रेड पुलिस को जानकारी दी चोरी की जानकारी मिलते ही डायल हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुंचकर सारी जानकारी ली तथा विद्यालय के अध्यापक को थाने जाने को कहा अध्यापक ने कुमारगंज थाने पहुंच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। इसके संबंध में जब उपनिरीक्षक रामप्रकाश त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।
Tags Ayodhya and Faizabad Milkipur प्राथमिक विद्यालय पूरबगॉव सामान चोरी
Check Also
शिक्षा से ही देश का विकास संभव : राजीव रत्न सिंह
-कैंप में दिव्यांग बच्चों को बांटे गये निःशुल्क उपकरण मिल्कीपुर। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के कंपोजिट …