जुमा नमाज के बाद रुदौली में हजारों की संख्या में एकत्र हुए लोग

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मुस्लिमों ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन

रुदौली । नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में शुक्रवार को जुमा नमाज के बाद रुदौली नगर में हजारों की संख्या में एकत्र लोगो ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी राष्ट्रपति को सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन सन्तोष कुमार व एसएसपी ग्रामीण एसके सिंह को सौंपा।विश्व प्रसिद्ध मखदूम साहब की दरगाह के सामने जुमा नमाज के बाद प्रमुख लोगो मे मौलाना अरशद क़ासमी, इरशादिया मस्जिद के इमाम मौलाना सरफराज, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां, चेयरमैन जब्बार अली,दरगाह के शाह मसूद हयात गजाली, मुफ्ती निसार अहमद ,सैय्यद फारूक अहमद ,समाजवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सरफराज नसरल्लाह आदि ने समाजसेवी डॉ निहाल रजा की मौजूदगी शांति पूर्ण तरह से ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम लोकतांत्रिक अवधारणा के विरुद्ध व असवैधानिक है। इसे वापस लेना ही देश हित में है। इसमें  धार्मिक आधार पर नागरिकता देने का प्राविधान है जो संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। केवल पाकिस्तान, अफगा निस्तान व बांग्लादेश के प्रताड़ित मुस्लिम को छोड़ अन्य जातियों के लोगों को ही नागरिकता देने का प्राविधान है जो सिद्धांत के अनुरूप है, जिसे भारत हमेशा खारिज करता रहा है। इस अधिनियम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जिससे विदेशियों की पहचान करायी जा सके। जबकि देश के असम में लाखों लोगों को प्रमाण ना देने के कारण बाहर कर दिया गया है। ऐसे करोड़ों गरीब दबे कुचले दलित व खानाबदोश लोग हैं, जिन के पास स्थायी मकान तक नही  है। जो जमींदारों की मौखिक इजाजत पर मकान बनाकर देश में रह रहे हैं। ऐसे देश के लोग अपनी नागरिकता कैसे सिद्ध कर पायेंगे। इस अधिनियम के कारण सम्पूर्ण भारत में अशांति प्रदर्शन व अनिश्चितता का माहौल पैदा कर दिया है। मौजूदा नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने के बाद जामिया मिलिया दिल्ली, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी सहित अन्य शिक्षक संस्थानों में पुलिस बर्बरता सामने आई है। लोग फर्जी मुकदमों में फंसाये गये हैं इनपर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाये ।जिससे सम्पूर्ण भारत देश अपनी पुरानी पहचान कायम रख सके।आपसी सदभाव व अमन कायम रह सके। इस मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एसपी ग्रामीण डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम विपिन कुमार सिंह, सीओ डॉ धर्मेन्द्र यादव मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  कुमारगंज में उत्सव मैरिज लॉन व उत्सव वाटिका रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन

नगर की अधिकतर दुकाने रही बन्द

शुक्रवार को नागरिकता संसोधन बिल के बिरोध में प्रसासन को ज्ञापन सौंपने को लेकर अधिकतर दुकाने बन्द दिखाई पड़ी ।सड़को पर जुमा नमाज से पहले सन्नाटा नजर आ रहा था।

चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स रही तैनात

रुदौली।नागरिकता संसोधन बिल के विरोध मे शुक्रवार को ज्ञापन सौंपने को लेकर प्रशासन पहले से ही सतर्क था।सीओ रूदौली डॉ धर्मेन्द्र यादव ,कोतवाल विश्वनाथ यादव,पटरंगा थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह सहित भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात रहे।अगल बगल की छतों तैनात जवान कैमरों में हर गतिविधि को कैद करते नजर आए।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya