-बिहार के पंचायती राज मंत्री ने रामलला व हनुमान जी का किया दर्शन
अयोध्या। बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचकर रामलला और हनुमान जी का दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि जो प्रभु श्रीराम के भक्तों पर गोली चलवाते थे अब वह भी राम की पूजा कर रहे हैं। ऐसे लोगों को प्रभु राम माफ नहीं करेंगे।
उत्तर प्रदेश की विकास योजनाओं का अध्ययन करने यहां पहुंचे बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने सबसे पहले सीतारमण कुंज भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने मंदिर निर्माण की प्रगति को देखकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर की जो परिकल्पना की थी उस कल्पना को मैं आज यहां साकार होते देखने आया था।
अपने गृह राज्य का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार अब बदल चुका है। देश के अग्रणी राज्यों में से एक बिहार राज्य है। वहां सड़क बिजली-पानी व अन्य सुविधाएं आम जनता तक पहुंचाई जा रही है। एक-एक गांव में विकास की किरण पहुंचाई जा रही है। बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों मिलकर देश को श्रेष्ठ बनाने में लगे हुए हैं। उत्तर प्रदेश के विकास योजनाओं का अध्ययन करने अयोध्या पहुंचे सम्राट चौधरी ने यहां शौचालय निर्माण, स्कूल का कायाकल्प व सुविधाओं का अध्ययन किया है।