Breaking News

वोट बैंक की राजनीति करने वाले बांग्लादेश मुद्दे पर चुप : योगी आदित्यनाथ

-अयोध्या विद्यापीठ परिसर में श्रीराम दरबार और अशर्फी भवन में  आचार्यों की प्रतिमाओं के स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए योगी


मिल्कीपुर। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के करमडांडा गांव स्थित अयोध्या विद्यापीठ कॉलेज आफ फार्मेसी एंड नर्सिंग में शनिवार को मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित राम मंदिर तथा अशर्फी भवन के गुरुओं की प्रतिमा का अनावरण किया।भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जैसे ही हेलीपैड पर उतरा उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में जोश आ गया और पूरा पंडाल जय श्री राम के नारे से गुंजायमान हो गया।मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम नवनिर्मित राममंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा किया। इसके बाद उन्होंने स्वर्गीय स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज और स्वर्गीय स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की मूर्तियों का अनावरण किया।फिर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित किया।

योगी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कहा वोट बैंक की राजनीति करने वाले सेक्युलर दल बांग्लादेश के मुद्दे पर चुप हैं। दुनिया में हिंदू प्रताड़ित होते हैं तो ऐसे लोग कभी आवाज नहीं उठाते। ऐसे लोगों को सिर्फ वोट बैंक ही दिखाई देता है। हिंदू की रक्षा करना, उसके जीवन को संरक्षण देना और आवाज उठाना हमारा दायित्व है। हम इस दायित्व का निर्वहन जीवन भर करेंगे।उन्होंने कहा कि आज ये मेरा सौभाग्य है कि यहां पर मुझे विग्रहों को स्थापित करने का मौका मिला। स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज और स्वामी माधवाचार्य जी महाराज को मैं नमन करता हूं। आज से 20 साल पहले किसी ने कल्पना नहीं की थी कि गांवों में पैरामेडिकल और नर्सिंग कालेज खुलेंगे।

आज संतों के आशीर्वाद से मुमकिन हुआ है।उन्होंने कहा कल काकोरी कांड की बरसी थी इसमें शहीद हुए पंडित राम प्रसाद विस्मिल, अशफाक उल्लाह,राजेंद्र लाहिड़ी,रोशन सिंह और चंद्रशेखर आजाद कहते थे कि उनका जन्म हमेशा भारत में ही हो।आगामी 11 से 15 अगस्त के बीच सभी लोग अपने क्षेत्र में तिरंगा रैली निकाले और अपने अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जरूर फहराएं।योगी ने कहा कि आज अयोध्या समूची दुनिया को आकर्षित कर रही है। किसी ने सोचा भी नहीं था ऐसी भव्य अयोध्या देखने को मिलेगी। पहले सिर्फ राम मंदिर निर्माण की केवल बातें होती थीं, लेकिन आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो गया।

देश-दुनिया के लोग यहां आ रहे हैं और रामलला के दर्शन कर रहे हैं। अयोध्या के विकास की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। इसके अलावा जनसभा को जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही,पूर्व सांसद लल्लू सिंह,अशर्फी भवन के पीठाधीश्वर महंत श्रीधराचार्य जी महाराज,कॉलेज के प्रबंधक डॉ प्रशांत शुक्ला आदि ने संबोधित किया।

जनसभा में प्रमुख रूप से खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा,विधायक रुदौली रामचंद्र यादव,पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा,जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह,अयोध्या महापौर गिरीशपति त्रिपाठी,भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह,पूर्व प्रमुख कमलेश यादव एवं भारतीय जनता पार्टी से मिल्कीपुर उपचुनाव में दावेदारी कर रहे मुकुल आनंद,उषा रावत,शांती देवी पासी,विनय रावत,चंद्रभानु पासवान,चंद्रकेश रावत,विजय बहादुर फौजी,पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी,जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी तथा जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा,अजीत मौर्य,लालचंद चौरसिया,ग्राम प्रधान मुकेश पंडित,विजय सिंह राजू,कैलाश चौरसिया,लल्लन दूबे,गजेंद्र सिंह गुड्डू,अर्जुन सिंह,बंटी श्रीवास्तव, अरविंद सिंह गुड्डू,अभिषेक कौशल,अजीत जायसवाल,शिवम विक्रम सिंह,पंकज कौशल,लाल बहादुर पाठक,अमरनाथ बंसल,रामनाथ कनौजिया,महेश शर्मा,रामधीरज रावत समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  मंगेश यादव एनकाउंटर पर कांग्रेस ने उठाया सवाल

About Next Khabar Team

Check Also

मंगेश यादव एनकाउंटर पर कांग्रेस ने उठाया सवाल

-18 सितंबर को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में थाने का घेराव करेगी कांग्रेस अयोध्या। प्रदेश में …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.