कहा- सूबे के मुख्यमंत्री का नया नाम बाबा बुलडोजर
रूदौली। अभी तक तो मुख्यमंत्री को सिर्फ हम लोग बाबा कहते लेकिन अब नया नाम आ गया।ये मैं नही कहता हूं। बल्कि एक अंग्रेजी अखबार ने नया नाम दिया है जो हंमे अच्छा लगा बाबा बुलडोजर। जो सभी का नाम बदलते है उनका भी नाम बदल गया। यह बातें अयोध्या जनपद के रूदौली में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने आये सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कही। भगवान श्री राम कि धरती को प्रणाम करते हुए उन्होंने अपने सम्बोधन की शुरुवात की।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलते है।जो हमारे देश कि संस्कृति है। सबलोग एक साथ त्योहार मनाते है।यही समाज की मिठास है।
उन्होंने कहा कि समाज की संस्कृति को मिटने नही देना है। जिस प्रकार उत्तर प्रदेश बदहाल है सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश को बदहाली से खुशहाली की ओर ले जाएंगे।हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये वो चुनाव जो देश के लोकतंत्र और सविधान बचाने का चुनाव है।भाजपा नेताओं की चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि आपने ने देखा होगा बीजेपी के नेता एबीसीडी सीख कर आ रहे है। बीजेपी का नेता छोटे है तो छोटा झूठ ,बड़ा है तो बड़ा झूठ और सबसे बड़े नेता सफेद झूठ बोलते है।उन्होंने किसानों पर सरकार द्वारा किये जुल्म और अत्याचार का भी जिक्र किया और कहा कि इन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज में चलेंगे।लेकिन डीजल पेट्रोल के दाम कहा जा रहे है।इनकी सरकार आई तो 200 में पेट्रोल बिकेगा। भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार गरीबो के पैसों से अमीरों की तिजोरी भर रही है।
श्री यादव ने जनता से सीधे संवाद करते हुए पूछा जो पैसे लेकर उद्योगपति भागे है वो कहा के है जनता ने कहा कि गुजरात के है।सपा सुप्रीमो ने कहा कि प्रदेश में सपा की हवा चल रही है पहले चरण की वोटिंग के बाद से ही भाजपा नेता ठंडे पड़ गए।अंतिम चरण का जब मतदान होगा तो भारतीय जनता पार्टी के बूथों पर भूत नाचेंगे।अपने भाषण में कई बार चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री को बाबा बुलडोजर कहा।श्री यादव ने कहा यह कहते है कि हम 12 बजे तक सोते है।हमारी और उनकी दीवार एक है जब मै उठकर देखता हु तो पड़ोसी के यहां से धीरे धीरे धुंआ उड़ता है।क्योकि हमारी और उनकी दीवार एक है।
सपा सुप्रीमो ने कहा किसान विरोधी काले कानून को वापस लिए जाने को लेकर जिस से किसानों की मौत हुई है। किसान भारतीय जनता पार्टी को कभी माफ नही करेंगे।श्री यादव ने कहा कि सरकार बनी तो 69 हजार शिक्षकों व बीएड टेट वालो की समस्या समाप्त कर नौकरी देने का काम किया जाएगा।पेंशन बहाली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सपा ने तय कर लिया पुरानी पेंशन बहाल होगी।रुदौली के किसानों का जो बाढ़ से भूमि व फसल की बर्बादी होती है उसका भी इंतजाम किया जाएगा।
इस अवसर पर बीका पुर से सपा प्रत्याशी फिरोज खा गब्बर,रुदौली आनन्द सेन यादव, बलराम मौर्या,रईस खा ,अनित शुक्ला,वरिष्ठ सपा नेता जय शकर पांडेय,अनूप सिंह,एजाज खान, जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव,चेयर मैन जब्बार अली ,ब्लाक प्रमुख अंकुर सेन यादव,इंदुसेन यादव,पूर्व प्रमुख निशात खा, राम नरेश गुप्ता,जय सिंह राणा,डॉ पुष्कर यादव,सरफराज नसरुल्लाह,मो अली सहित हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे।