गोसाईंगंज। महराजगंज थाना इलाके में एक शिक्षक से तमंचे के नोक पर बदमाशो ने तीस हजार रुपये छीन लिया।मामले में पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई।थाना महाराजगंज इलाके के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम पुरसाये खानपुर निवासी विश्वनाथ तिवारी पुत्र व्यास मुनि तिवारी ने बताया कि वे शिक्षक पद पर आजमगढ़ में कार्यरत है।
बीते 19 फरवरी 22 को कैफियत ट्रेन से अयोध्या आये और अयोध्या से अपनी बाइक लेकर अपने पैतृक गांव पुरसाए खानपुर जा रहै था।वे जैसे ही ग्राम हैशा के पास बनी ईदगाह के सामने पहुंचे की तभी तीन अज्ञात बदमाश एकाएक सामने आ गए और तमंचा और चाकू लगा कर तीस हजार रुपये तथा मोबाइल छीन लिया और जाते हुए बाइक की चाबी भी ले लिया।बदमाशो ने बाइक की चाभी व मोबाइल खेत में फेंक दिया जो मुझे मिल गया है।
हो हल्ला मचाने पर पास पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और घर वालों के साथ रात में ही पुलिस चौकी पूरा बाजार पहंचे और मामले की लिखित शिकायत किया। चौकी प्रभारी पूरा बाजार राम अवतार राम ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है,पड़ताल की जा रही है।शीघ्र ही लुटेरों का पता चल जाएगा।