अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित तृतीय अयोध्या हाफ मैराथन 2020 का आयोजन 02 फरवरी को प्रातः 07 बजे विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर से प्रारंभ होकर नाका बाईपास से होकर मकबरा ओवर ब्रिज, पुष्पराज चौराहा, कृष्णा पैलेस होटल होते हुए तहसील की तरफ कचहरी चौराहे से बाये मुड़कर डीएम आवास होकर अयोध्या विकास प्राधिकरण होते हुए सहादतगंज हनुमानगढ़ी से कैंट की तरफ सीधे होकर निर्मली कुंड तिराहा से दाएं मुड़ कर तोप चौराहे से सीधे होते हुए आर्मी स्कूल के पीछे से होते हुए आर्मी मंदिर और फिर सदर चौराहा कनौसा स्कूल नियावा चौराहा गुदरी बाजार साकेत प्रिंटिंग प्रेस तिराहे से दाएं मुड़कर रीडगंज फॉरव्स इंटर कॉलेज देवा हॉस्पिटल ओवरब्रिज देवकाली तिराहा और फिर देवकाली बाईपास नीचे से लेते हुए दाएं मुड़कर एनएच 27 राजमार्ग पर, जनौरा परिक्रमा मार्ग ओवरब्रिज होते हुए एचपी पेट्रोल पंप के सामने से नंदापुर मोड़ से बाएं मुड़ कर सीधे विश्वविद्यालय आईईटी कैंपस के नवीन खेल परिसर में समाप्त होगी। हाफ मैराथन प्रतियोगिता शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक वेद प्रकाश गुप्तजी, डिप्टी कमांडेंट डोगरा रेजीमेंट कर्नल उन्नीकृष्णन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-अयोध्या आशीष तिवारी तथा अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति, आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा किया जायेगा।
प्रतियोगिता के समापन पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडलायुक्त एम०पी०अग्रवाल जी होंगे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम समापन स्थल (नवीन खेल परिसर) पर ही संपन्न होगा। दौड़ प्रतियोगिता के संरक्षक एवं अध्यक्ष, कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित अवध विश्वविद्यालय हैं। इस प्रतियोगिता में पुरस्कारों के तहत महिला व पुरूष वर्ग प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार, तृतीय पुरस्कार 15 हजार, चतुर्थ पुरस्कार 11 हजार, पंचम पुरस्कार सात हजार और पांच अन्य प्रतिभागियों को एक-एक हजार रूपयें का सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा।
इसी क्रम में रन फॉर अयोध्या प्रतियोगिता में बच्चों के लिए 5 किलामीटर की दौड़ आयोजित की जायेगी। इसके तहत बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 51 सौ रूपयें, द्वितीय पुरस्कार 41 सौ एवं तृतीय पुरस्कार 31सौ प्रदान किये जायेंगे। इस मैराथन का मोटो ग्रीन अयोध्या, क्लीन अयोध्या रखा गया है।
तृतीय अयोध्या हाफ मैराथन, अवध विवि से शुरू होगी दौड़
10
previous post