-गिरफ्तार चोरों के विरुद्ध अमेठी और रायबरेली जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज
अयोध्या। सहादतगंज पुलिस चौकी के बगल से ऑल्टो कार व इनायत नगर कोतवाली क्षेत्र से बकरी चुराने वाले अंतर्जनपदीय चोरों को अमेठी के शिवरतनगंज पुलिस ने दबोच लिया है। चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किए गए तीन चोरों ने इन दोनों घटनाओं को कबूल किया है। पुलिस ने ऑल्टो कार बरामद कर लिया है। गिरफ्तार चोरों के विरुद्ध अमेठी और रायबरेली जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है।
सोमवार को अमेठी के शिवरतनगंज थाना अध्यक्ष विवेक सिंह गस्त कर रहे थे तभी अहोरवा भवानी जाने वाले मार्ग पर चोरी की योजना बनाते हुए रायबरेली के महाराजगंज क्षेत्र के खैराना निवासी इमरान व सलमान, इन्हौना के आजादपुर निवासी मोहम्मद अरबाज को गिरफ्तार कर लिया। खैराना के ही सद्दाम व मंगा पासी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि चार अगस्त को सहादतगंज चौकी के बगल फ्लाईओवर के पास से ऑल्टो कार संख्या यूपी 70 Z 5572 चोरी किया था।
कार का नंबर बदलकर इस कार से बाराबंकी के रामसनेही घाट के कोटवा सड़क व इनायत नगर कोतवाली क्षेत्र के पलिया जगमोहन से बकरियां चोरी करना बताया। चोरों ने बताया कि चोरी की गई बकरियों को शिवरतनगंज के सातन पुरवा निवासी मेहताब के घर लाते थे और शेखन गांव निवासी मुन्ना चिकवा के घर से बेचते थे। पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया है। शिवरतनगंज के थानाध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान किया गया है।