अमानीगंज। खण्डासा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे भवानी, घटौली में ताला तोड़कर विद्यालय का सामान तथा अवशेष खाद्यान्न चोरों नें पार कर दिया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवेश कुमार को इसकी जानकारी सोमवार को हुई तो इसकी सूचना खण्ड शिक्षा अधिकारी को दी। प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवेश कुमार ने बताया कि सोमवार को जब वे विद्यालय पहुंचे तो देखा कि विद्यालय के मुख्य द्वार का कुंडा टूटा है और अंदर रखे बक्सों के भी ताले टूटे है उनमें रखे बर्तन , खेल सामग्री व खाद्यान्न चोर उठा ले गये है। प्रधानाध्यापक ने इसकी जानकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी को देते हुए प्राथमिकी दर्ज किए जाने के लिए थानाध्यक्ष खंडासा को प्रार्थना पत्र दिया है । खंड शिक्षा अधिकारी अमानीगंज कमला प्रसाद ने बताया कि जानकारी हुई है प्रधानाध्यापक को एफ आई आर दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
Tags Ayodhya and Faizabad Milkipur प्राथमिक विद्यालय में चोरी बर्तन खेल सामग्री व खाद्यान्न उठा ले गये चोर
Check Also
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
-राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में छात्र-छात्राओं ने 86 प्रोजेक्टों का किया प्रदर्शन मिल्कीपुर। नगर …