– लाखों का सामान किया पार
गोसाईगंज। गोसाईगंज कस्बे से सटे एक गाँव में बंद पड़े घर को चोरो ने अपना निशाना बनाया। चोरो ने मकान का ताला तोडकर लाखो की कीमत के सामान को पार कर दिया। मामले की जानकारी जब गृहस्वामी को हुई तो उसके होश उड़ गये और उसने इसकी शिकायत इलाकाई पुलिस से किया।
पीड़ित गृहस्वामी जितेन्द्रकुमाए मौर्य पुत्र रामअवतार मौर्य के मुताबिक़ बीते 25अगस्त को अपना घर बंद करके वह अपनी पत्नी के साथ विहार स्टेट के बेगूसराय अपनी ड्यूटी के लिए चला गया। 11अक्टूबर को वह जब वापस लौटा और घर का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि अंदर का ताला टूटा हुआ था और सामान अस्तव्यस्त पड़ा हुआ था।
घर के अंदर रखा इनवर्टर, बैटरी, टीवी, सोने का हार, कंगन, झुमकी, अंगूठी, पाजेब व 6 जोड़ी पायल सहित तमाम सामान गायब था। हल्का एसआई संजयकुमार के मुताबिक़ मामले की जानकारी मिली है,तहरीर मिलते ही केस दर्जकर कार्यवाही की जायेगी।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय रनापुर में चोरी
मिल्कीपुर। हैरिंग्टनगंज क्षेत्र अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय रनापुर में बीती रात चोरों ने समरसेबल का स्टार्टर और दो पंखे विद्यालय के कुंढे तोड़कर पार कर दिए हैं। जिसकी तहरीर विद्यालय के प्रधानाध्यापक तौफीक अहमद ने थानाध्यक्ष इनायतनगर को दी है । प्रधानाध्यापक तौफीक अहमद ने बताया कि शनिवार को विद्यालय बंद होने के समय समरसेबल का स्टार्टर और विद्यालय के दोनों पंखे मौजूद थे। किंतु जब सोमवार को वह विद्यालय आए तो देखा कि समरसेबल का स्टार्टर और छत में लगे दो पंखे गायब थे ।
चोरों ने विद्यालय भवन के दरवाजे में लगा कुंढा तोड़कर के विद्यालय के सामानों को गायब कर दिया था। तौफीक अहमद ने बताया कि उन्होंने ग्राम प्रधान के अलावा खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय और थानाध्यक्ष इनायतनगर को इसकी सूचना दी है घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे बीट प्रभारी उप निरीक्षक अक्षय कुमार पटेल विद्यालय में गहन छानबीन की और जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया है।