अयोध्या। जिला महिला चिकित्सालय परिसर में स्थत रैन बसेरा मेें चोरों का आतंक व्याप्त है। बीती रात रैन बसेरा के बंद कमरे से खिड़की के रास्ते खूंटी में टंगे पैंट र्शट पर चारों ने हाथ साफ कर दिया। पैंट की जेब में मोबाइल फोन व चार हजार रूपये नकद रखे हुए थे। इसी भांति चिकित्सालय परिसर के चबूतरे पर सो रहे दो लोगों की जेब से भी 14 हजार रूपये निकाल लिये गये।
शशी प्रकाश सिंह पुत्र जगजीवन सिंह निवासी परास पट्टी मझवार जनपद गोण्डा व उनके पिता जगजीवन सिंह रैन बसेरा के कमरे में एक अन्य विष्णू कुमार पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय निवासी कोपवाड़ा परशुरामपुर जनपद बस्ती के साथ सो रहे थे। शशी प्रकाश सिंह की पत्नी रूबी को पथरी हुई है और वह चिकित्सालय में भर्ती है सुबह जब शीश प्रकाश सिंह उठे तो दखा खूंटी में टंगा पैंट शर्ट गायब है तथा दरवाजे की सिटकिनी अन्दर से बंद है। खूटी के निकट खिड़की होने के कारण उन्हें आशंका हुई कि इसी के रास्ते चोरों ने पैंट शर्ट पर हाथ साफ किया। दूसरी ओर परिसर के चबूतरे पर सो रहे चन्द्र प्रकाश निवासी कटघरी दूबे का पुरवा बीकापुर की जेब में रखा 6 हजार रूपया व रमेश सहाय निवासी कोटसराय थाना कैंट के जेब में रखा 8 हजार रूपया भी गायब था। पीड़ित ने कोतवाली नगर में अज्ञात चोरों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया है।
15
previous post