– छत पर सो रहे थे घर के लोग
मिल्कीपुर। खंडासा थाना क्षेत्र के पूरे झाऊ मिश्र मजरे बकचुना गांव में मंगलवार बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण व नकदी पार कर दिए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। प्राप्त जानकारी के अनुसार बकचुना पूरे झाऊ मिश्र गांव निवासी श्रवण कुमार अपने परिजन के साथ छत के ऊपर सोये हुए थे।
रात में चोर छत के रास्ते कमरे का ताला तोड़कर मकान के अंदर घुस गए। कमरे के अन्दर बेड पर रखी तकिया के नीचे से अलमारी की चाभी लेकर अलमारी में रखा लाखों का आभूषण व नगदी पार कर दिया। इतना ही नहीं अलमारी में रखा काजू बादाम भी खा गए। सुबह होने पर जब परिजन जागे और अंदर गए तो देखा कि अलमारी खुली है तथा जेवरात व नकदी के साथ अन्य सामान गायब है। चोरी की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। पीड़ित ने 112 नम्बर पर फोन करके घटना की जानकारी पुलिस को दी। जहां घटना की सूचना पाते ही खंडासा पुलिस व फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड ने जांच कर घटना से संबंधित नमूने संकलित किए।
पीड़ित श्रवण कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि सोने की तीन चैन, दो माला, एक झाला, 2 झुमकी, एक हार, चार जोड़ी पायल, तीन पावजेब, 8 अंगूठी दो कंगन आदि आभूषण व 5000 रूपये नकदी चोरों ने पार किए हैं। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है घटना की गहन छानबीन की जा कर रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।