-हैदरगंज थाना क्षेत्र के पशु अस्पताल के निकट पकड़ाया
अयोध्या। हैदरगंज पुलिस ने तीन सीसीटीवी व चोरी के साइकिल के साथ एक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद सक्षम न्यायालय भेजा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक हैदर गंज थाना पुलिस को मुखबिर खास ने शनिवार को सूचना दी कि एक शातिर चोर पशु अस्पताल कस्बे के पास है। जिसके बाद एसओ हैदरगंज राजेश कुमार मिश्रा ने एसआई दिवाकर कुमार, कांस्टेबल गौरव उपरेती व अनिल कुमार चौहान को भेजा।
पशु अस्पताल कस्बे के निकट बताए गए स्थल पर पहुंचकर पुलिस टीम ने अभियुक्ति रमाकांत तिवारी निवासी ग्राम भारी नाथपुर थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या को रोक लिया। साइकिल पर रखे थैले की तलाशी ली। थैले में तीन सीसीटीवी बरामद हुई। एसओ राजेश मिश्रा ने सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी। अभियुक्त ने बरामद साइकिल भी चोरी की होने की बात कबूल की है। इतना ही नहीं आरोपी रमाकांत तिवारी का अपराधिक इतिहास रहा है। एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के भी मुकदमे पहले से हैं।