औषधि होमडिलेवरी न करने वालों को दी चेतावनी
अयोध्या । जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने वायरलेस सेट से सभी थानों व चैकी के प्रभारी को आदेश दिए कि अनाज, दवा, सब्जी, फल, दूध की आपूर्ति को होम डिलीवरी के माध्यम से अधिक से अधिक करने हेतु प्रेरित करे। प्रयास किया जाय कि उपभोक्ता अपने आवश्यक वस्तुओं की मांग की सूची दुकानदार को भेजकर होम डिलेवरी के लिए कहे। जिलाधिकारी ने सभी थानो एवं चैकी के प्रभारी को यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी दुकानदारों से अपनी दुकान के सामने उनको अनुमति देते समय जिस मोबाइल नंबर का आदेश में अंकन किया है उसे अपने दुकान के सामने होम डिलीवरी का बोर्ड लगाने तथा उसमें उस नंबर का या व्हाट्सएप नंबर का उल्लेख करते हुए बोर्ड लगाएंगे ताकि लोग उस नंबर पर अपनी जरूरत के सामान को व्हाट्सएप,अथवा उस नम्बर के माध्यम से अपनी मांग दुकानदार को भेज देंगे और दुकानदार उन सामानों की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से ही करेगी। इंसीडेंट कमांडर/जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनशयाम सिंह के साथ विकास भवन स्थित शिकायत प्रकोष्ठ में बैठकर डेस्क वार की समीक्षा। खाद्य रसद से होम डिलेवरी, नगर निगम व पंचायत से सफाई व सैनिटाइजर, पुलिस से लॉक डाउन की स्थिति व फोर्समेंट में क्या किया जा रहा है, कृषि से फसलों की कटाई की स्थिति, बाल विकास पुष्टाहार से पोषण की आपूर्ति, स्वास्थ से जिले की स्थिति, मंडी से सब्जी फलो व अनाज की आपूर्ति, पशुपालन से गोवंश आश्रय स्थल सहित पशुपालको के पशुओं के लिए चारा आपूर्ति, विद्युत से हर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति, दुग्ध आपूर्ति की डेस्क वार फीडबैक प्राप्त किया। इंसीडेंट कमांडर/जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनशयाम सिंह के साथ विकास भवन स्थित शिकायत प्रकोष्ठ में डेस्क वार की समीक्षाकी । खाद्य रसद से होम डिलेवरी, नगर निगम व पंचायत से सफाई व सैनिटाइजर, पुलिस से लॉक डाउन की स्थिति व फोर्समेंट में क्या किया जा रहा है, कृषि से फसलों की कटाई की स्थिति, बाल विकास पुष्टाहार से पोषण की आपूर्ति, स्वास्थ से जिले की स्थिति, मंडी से सब्जी फलो व अनाज की आपूर्ति, पशुपालन से गोवंश आश्रय स्थल सहित पशुपालको के पशुओं के लिए चारा आपूर्ति, विद्युत से हर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति, दुग्ध आपूर्ति की डेस्क वार फीडबैक प्राप्त किया।
जिलाधिकारी अयोध्या के कुशल नेवृत्व में जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों को साफ-सफाई एवं सेनीटाइज्ड करने का कार्य किया जा रहा है एवं जिला स्वच्छता समिति द्वारा 3000 लीटर हाईपोक्लोराइड के छिड़काव कराने के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में समस्त सफाई कर्मियों को राज्य वित्त एवं 14वाँ वित्त की धनराशि से मास्क, सेनीटाइजर, हैण्ड गल्फस एवं सफाई व्यवस्था हेतु उपलब्ध कराये गये है तथा प्रत्येक विकास खण्डों में 20-20 सफाई कर्मियों की फत्ज् टीम आपातकालीन व्यवस्था हेतु बनायी गयी है जो कोरोना से संक्रमित व्यक्ति पाये जाने की स्थिति में पूरी ग्राम पंचायत को सैनाटाईज करने का कार्य करेगीं। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी अयोध्या द्वारा जनता को लॉकडाउन का पालन कर घर में ही रहने व अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने एवं जनपद के किसान भाईयों को कृषि कार्य में भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की गयी।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद अयोध्या में पंचायती राज विभाग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जनपद के प्रमुख स्थान क्रमशः कलेक्ट्रेट परिसर, विकास भवन परिसर, समस्त तहसीलों एवं समस्त विकास खण्डों में 20 गुणे 10 की होर्डिंग के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में भी 08 गुणे 06 के बैनर एवं 3 लाख से अधिक हैण्ड बिल्स के माध्यम से घर-घर जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार किया गया है जिससे ग्रामीण जनता कोरोना जैसी आपदा से निपटने हेतु देश का सहयोग कर सकें। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत की जनता को लॉकडाउन में सहयोग करने तथा सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने की अपील की गयी है। जिला पंचायत राज अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि विभाग के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के स्टाफ द्वारा अपने 01 दिवस का वेतन 13,06,297 रू0 मा0 मुख्यमंत्री राहत कोष में आपदा से बचाव हेतु सहयोग राशि दी गयी है। जिला मजिस्ट्रेट ने मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या को आदेशित किया है कि क्वारनटाइन के दौरान दिव्यांगजन को समस्त आवश्यक सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करें एवं जिनको उपकरण (व्हील चेयर) आदि की आवश्यकता है की सूचना जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराते हुए दिव्यांगजन को उपकरण प्रदान करना सुनिश्चित करें।