-जिला पंचायत अध्यक्ष ने पं. जवाहर लाल इंटर कालेज व दो प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण
अयोध्या। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने बीकापुर क्षेत्र के पं. जवाहर लाल इंटर कालेज, खजुराहट, प्राथमिक विद्यालय नुवावां बैदरा तथा शेरपुर पारा का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार पाण्डेय मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से वार्ता कर जानकारी ली। कक्षाओं में जाकर छात्रों के शैक्षिक स्तर को भी परखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों के परिसर में पौधरोपण किया।
पं. जवाहर लाल इंटर कालेज खजुराहट का संचालन जिला पंचायत द्वारा किया जाता है। यहां निरीक्षण के उन्होंने छात्रों की उपस्थिति कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। निर्देशित किया कि पंजिका के अनुरूप छात्र विद्यालय में उपस्थित रहें। कम छात्र संख्या पर उन्होंने छात्र संख्या बढ़ाने जाने पर बल दिया। कक्षा छ से आठ तक कम छात्र संख्या होने के कारण एक ही सेक्शन चलाए जाने को कहा। गणित के अध्यापक न होने पर वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक से फोन पर वार्ता कर गणित के अध्यापक की रेगुलर नियुक्ति के लिए कहा।
लापरवाह शिक्षकों को अल्टीमेटम देते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। विद्यालय परिसर में पाकड़, पीपल, नीम, बरगद के ग्यारह पौधे रोपित किया। प्राथमिक विद्यालय नुवावां बैदरा तथा शेरपुर पारा में निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिड-डे-मील की गुणवत्ता परखी। बच्चों को दिए जा रहे भोजन के मेन्यू के बारे में पूछा। कक्षाओं में जाकर बच्चों से वार्ता की तथा उनके शैक्षिक स्तर को परखा। विद्यालयों में कई छात्र बिना यूनीफार्म के थे। उन्होंने अभिभावकों से सम्पर्क कर बच्चों को यूनीफार्म में ही विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करने को कहा। दोनों विद्यालय परिसर में पौधे रोपित किए।
जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा शिक्षा की गुणवत्ता और अनुशासन से समझौता नहीं किया जाएगा। बच्चों को बेहतर वातावरण मिले, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। स्कूलों में पौधरोपण कर बच्चों में प्रकृति के प्रति लगाव भी विकसित करना आवश्यक है। शिक्षकों को चेतावनी दी गई है कि कार्य में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान जिपंअ प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, खण्ड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।