-टूरिज्म स्टूडेंट कॉन्क्लेव का आयोजन 10 ओर 11 अक्टूबर को
.अयोध्या। डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में 10 और 11 अक्टूबर 2023 को विभाग एवं डिटोर संस्था के संयुक्त संयोजन में राष्ट्रीय स्तर का टूरिज्म स्टूडेंट कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। इसमें देश भर के 10 पर्यटन संस्थान प्रतिभाग करेंगे जिनमें बीएचयू, लखनऊ विश्वविद्यालय, अमरकंटक विश्वविद्यालय, नागपुर विश्वविद्यालय, गोवा विश्वविद्यालय, मार्टिन लूथर विश्वविद्यालय, शिलांग, एमिटी विश्वविद्यालय, राजस्थान सहित अन्य विश्वविद्यालय के छात्र एवं पर्यटन विशेषज्ञ के साथ इंडस्ट्री से लगभग 15 उधमी शामिल होंगे।
कॉन्क्लेव की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित होंगे। कार्यक्रम के अन्य वक्ता महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, इंडस्ट्री से प्रतीक हीरा, हिना सिराज, यूएन डब्लूटीवो की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नातूला बायोन, इंटेक अयोध्या की संयोजक मंजुला झुनझुनवाला के साथ अमेरिका से दो पर्यटन उद्यमी भी उद्घाटन सत्र हिस्सा लेंगे।
व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर का टूरिज्म स्टूडेंट कॉन्क्लेव कराने का उद्देश्य पर्यटन उधोग एवं शिक्षा में अंतर को कम करना है जिससे इंडस्ट्री के मांग के अनुरूप छात्रों को तैयार कर सकें। उन्होंने बताया कि दो दिनों में कई सत्र विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। इस बीच इनके द्वारा कई प्रतियोगिता भी कराई जायेगी। इसमें छात्रों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम के संयोजक डिटोर संस्था के डायरेक्टर विकास हैं।