विश्व शांति यज्ञ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगा महोत्सव
अयोध्या। धूमधाम से मनाया जाने वाला भरतकुंड महोत्सव इस बार अपने बाइसवें वर्ष में प्रवेश करेगा.15 जनवरी से 19 जनवरी तक राम महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए समिति ने कमर कस लिया है. महोत्सव में विश्व शांति यज्ञ होगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और दृश्य मेले जैसा.
रविवार को रामगोपाल वर्मा की अध्यक्षता में तैयारी बैठक संपन्न हुई. राम 22 में भरतकुंड महोत्सव को भव्य बनाने के लिए समिति ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है. मेला प्रबंधन, विश्व शांति यज्ञ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खानपान, यातायात व्यवस्था, मंचीय व्यवस्था, अतिथियों के आने रुकने की व्यवस्था आदि के लिए आज बैठक में निर्णय लिए गए. बैठक में महोत्सव के प्रबंधक अंजनी पांडे सतीश पांडे धीरेंद्र सिंह शत्रुघ्न मोदनवाल विनय पांडे विनोद पांडे अमरीश पांडे विमल दुबे विशाल मिश्रा राम भरत पांडे आज मौजूद थे। डॉक्टर राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय पुरातन छात्र सभा अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि समिति की अगली बैठक पांच जनवरी को बुलाई गई है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से सम्मानित होने वाले अतिथियों के नाम पर मुहर लगेगी।