15 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 47 स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की हुई तैनाती
अयोध्या। रविवार को आयोजित उ0प्र0 लोक सेवा आयोग की परीक्षा हेतु 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 47 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। जनपद के 47 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। हर परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त सशस़्त्र पुलिस बल तैनात किए गए है।ं हर परीक्षा केंद्र पर ‘‘मुन्ना भाई’’ पर विशेष निगरानी होगी। उक्त जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने बताया कि जनपद में 22 हजार से अधिक अभ्यर्थीं परीक्षा देंगे। बैठक में केंद्र व्यवस्थापक तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा को शांतिपूर्ण तथा सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र की हैंडलिंग बड़ी गंभीरता एवं परफेक्ट रूप से होना चाहिए पेपर लीक होने से प्रशासन/शासन एवं आयोग पर कलंक के रूप में होता है इससे हर तरफ अविश्वसनियता फैलती है। यदि किसी भी सेंटर से पेपर लीक होगा तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट की होगी जिन्हें गंभीर परिणाम उठाने होंगे, पेपर खोलते समय वीडियोग्राफी कराई जाए। यहां जिलाधिकारी ने सचेत किया कि वीडियोग्राफी मोबाइल से कदापि नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने आगे बताया कि बचा हुआ प्रश्न पत्र केंद्र व्यवस्थापक के मेज पर नहीं होना चाहिए उसे तुरंत स्ट्रांग अलमारी में बंद कर चाबी प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक अपने पास रखेंगे। उन्होंने सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक को सख्त निर्देश दिए कि आप दोनों को छोड़कर अन्य किसी के पास मोबाइल नहीं होना चाहिए यदि किसी के पास मोबाइल मिलता है तो उसे तुरंत थाने भिजवायें। उन्होंने कहा कि आप सभी कल अपने-अपने केंद्र पर स्टाफ के साथ बैठक कर बैठक में दिए गए निर्देश के साथ उन्हें क्या-क्या सावधानियां बरतनी है क्या-क्या कार्य करना है विस्तार से बता दें ताकि कोई कंफ्यूजन की स्थिति ना रहे अभी कुछ दिन पूर्व आप सभी ने सीटेट की परीक्षा आयोजित कराई है उसी के अनुसार और कड़ाई से यह परीक्षा भी संपन्न कराना है, सारे सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट पूरे टाइम मोबाइल रहेंगे। अभ्यर्थियों के प्रवेश के समय मुख्य द्वार पर जिम्मेदार लोग रहे। स्कूल के बाहर की तरफ एक स्ट्रांग रूम बनवाएं जहां लिफाफा रबड़बैंड और अलमारी की व्यवस्था कराएं ताकि अभ्यर्थी अपना कोई सामान रखना चाहे तो रख सकें।
परीक्षा दो पारियों में पूर्वाह्न 9 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट तक तथा अपराहन 2 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को 1 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। अभ्यर्थी अपने साथ कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा के दिन जाम ना लगे तथा किसी अभ्यर्थी की परीक्षा ना छूटने पाए इसके लिए जिलाधिकारी ने एसपी सिटी को ट्रैफिक व्यवस्था के व्यापक प्रबंध के दिए निर्देश। हर परीक्षा केंद्र से थोड़ा हटकर थोड़ा आगे पीछे आसपास के मैदान में पार्किंग बनाने के लिए निर्देश दिये। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, शहर के हर प्रवेश द्वार व प्रमुख चौराहे पर हर परीक्षा केंद्र पर ट्रैफिक पुलिस तैनात करने के लिए दिये निर्देश। डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि कहीं भी जाम की स्थिति न पैदा हो, इसे अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा व एसपी सिटी सुनिश्चित कराएंगे। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी आशीष कुमार तिवारी साथ-साथ हर परीक्षा केंद्र की करेंगे निरीक्षण। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसचिव धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी, समीक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह व सहायक हृदय नारायण मिश्र भी पूरी परीक्षा केंद्र का करेंगे निरीक्षण। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने अधीन सेंटर की उत्तर पुस्तिका को सील पैक कराकर पार्सल हेतु अपने अभिरक्षा में डाकघर पहुंचाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार सिंह है किसी केंद्र व्यवस्थापक को कोई परेशानी होती है तो उनसे संपर्क कर निराकरण करा सकते है।