गर्भवती महिला को नर्सिंग होम में कराया गया था भर्ती
अयोध्या। सनेथू नत्थन का पुरवा विकास खंड पूरा निवासिनी गर्भवती महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजटिब निकलने से जिला प्रशासन में अफरा तफरी मच गयी है। बताया जाता है कि गर्भवती महिला को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था कोरोना के लक्षण पाये जाने पर नर्सिंग होम के चिकित्सक ने जब जांच कराया तो रिपोर्ट में कोरोना पॉजटिब मिला। नर्सिंग होम प्रशासन ने इसकी तत्काल सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. घनश्याम सिंह को दिया। सीएमओ ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को दिया। कोरोना पॉजटिब संदिग्ध पाये जाने की सूचना पर जिलाधिकारी व सीएमओ मय अमले के साथ देर रात सनेथू नत्थन का पुरवा रवाना हो गये। दर्शननगर स्थित मण्डल चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. अरविन्द सिंह का कहना है कि उन्हें सूचना मिली है कि संदिग्ध मरीज को मण्डल चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया जायेगा।