-अयोध्या जिले के वरिष्ठ लेखपाल मोहम्मद अहमद खान समेत दर्जनों लेखपाल बने कानूनगो
मिल्कीपुर। प्रदेश सरकार द्वारा बहुप्रतीक्षित लेखपालों को राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) पद पर प्रोन्नत किए जाने की सूची रविवार को जारी कर दी गई है। राजस्व परिषद द्वारा पूरे प्रदेश में 1502 लेखपालों को प्रोन्नत करते हुए राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) बनाया गया है।मिल्कीपुर तहसील से वरिष्ठ लेखपाल मोहम्मद अहमद खान,जनार्दन प्रसाद, आज्ञाराम मौर्य,कमलेश शर्मा,राजित राम,अशोक कुमार मिश्रा तथा संग्रह अमीन शिव प्रकाश पांडेय को राजस्व निरीक्षक पद पर प्रोन्नति किया गया है।
जिले के वरिष्ठ लेखपालों में से एक मोहम्मद अहमद खान के राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) पद पर प्रोन्नत होने की खबर सुनते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया।स्वभाव से बेहद मिलनसार व तेजतर्रार लेखपाल मोहम्मद अहमद खान वर्तमान में मिल्कीपुर तहसील के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मजनाई के लेखपाल पद पर कार्यरत थे।
कानूनगो पद पर प्रोन्नत होने पर मिल्कीपुर लेखपाल संघ के मंत्री राहुल यादव,वकार अहमद खान,अजय तिवारी,मसरूर अहमद, विक्रम,विश्वनाथ यादव,बख्तियार खान,तौसीफ अहमद खान,मुख्तार खान,इंतखाब आलम खान, मो साबिर खान,महेश उपाध्याय समेत अनेकों लोगों ने मिठाई खिलाकर कानूनगो पद पर प्रोन्नत हुए मोहम्मद अहमद खान को बधाई दिया है।