-सुचित्तागंज मसौधा मार्ग का निर्माण शुरू
सोहावल । सुचित्तागंज-मसौधा मार्ग का निर्माण शुरू होते ही अगल-बगल के किसानों में हलचल मची है। शुक्रवार को निर्माण इकाई ने बुलडोजर लगा कर मिट्टी की पटाई शुरू किया था कि कोला शरीफ गांव के ग्रामीणों ने यह कह कर काम बंद करवा दिया कि पहले सड़क का मानक लंबाई चौड़ाई किसानों के बीच तय हो जाय तब निर्माण कराया जाय।
राम मंदिर परिक्षेत्र परिधि में बनने वाले रिंग रोड को पर्यटन की दृष्टि से जोड़ने वाली समदा पक्षी बिहार से होते हुए मसौधा से नगर पंचायत खिरौनी की सुचित्तागंज बाजार तक बनने वाली लोक निर्माण विभाग की इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए पिछले दिनों काम शुरू हो गया। लेकिन सड़क के मानक को लेकर भ्रम में पड़े प्रभावित होने वाले अगल बगल के किसानों में बेचैनी है।
जगह जगह ग्रामीण निर्माण को रोक कर विरोध जता रहे है। रविवार को इस बाबत जब लोक निर्माण विभाग के ए ई अखिल वर्मा से पूछा गया तो इन्होंने बताया कि यह मार्ग सात मीटर पक्की सड़क का चौड़ा दो लेन का बन रहा है अभी एक लेन की सड़क बनी है। इसके दोनो पटरियों पर डेढ़ मीटर चौड़ी पटरी होगी। नाली का निर्माण वही कराया जाएगा जहां आबादी है।
लगभग 16 किलोमीटर की इस सड़क के चौड़ीकरण निर्माण के लिए विभाग के पास भूमि पहले से है इसका परीक्षण विगत जून में ही कराया जा चुका है। आगे भी कहीं बात आएगी तो राजस्व विभाग और किसानों से मिलकर सहमति से निर्माण करा लिया जायेगा।