50 लाख से अधिक की परियोजनाओं की हो नियमित समीक्षा : मण्डलायुक्त

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-बैठक अनुपस्थित कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर का मांग व्यौरा

अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में मण्डल में निर्माणाधीन 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं (सड़क को छोड़कर) के प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गयी। बैठक में आयुक्त ने कहा कि जिन-जिन कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित नही है उनका व्यौरा एकत्र कर उनसे स्पष्टीकरण लिया जाय। उन्होंने कहा कि अग्रिम बैठक में कार्यदायी संस्थाओं के साथ-साथ उन विभागों के अधिकारियों को भी बुलाया जाय जिन विभागों से सम्बंधित निर्माणाधीन कार्य चल रहे है तथा जिले स्तर पर सभी जिलाधिकारियों द्वारा 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं की नियमित समीक्षा बैठक की जाय जिसकी कार्यवृत्ति समय से कार्यालय में प्रेषित की जाय।

उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में शासन से पूर्ण धन प्राप्त हो गया है, परन्तु अभी भी कार्य पूर्ण नही हुआ है तथा सभी पुराने प्रोजेक्ट जो अभी तक अधूरे है, समस्त जिलाधिकारियों द्वारा टीम गठित कर उनकी जांच करायी जाय कि किस कारण निर्माण कार्य अभी पूर्ण नही हुआ है तथा सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं में यदि शासन से पैसा प्राप्त नही हुआ है तो उसकी मांग जिलाधिकारी के तरफ से भी पत्र भेजवाकर जल्द से जल्द से धनराशि मंगायी जाय। उन्होंने समीक्षा करते हुये कहा कि सभी अद्यतन रिपोर्ट के साथ ही बैठक में आये यदि किसी की गलत रिर्पोटिंग मिलती है तो उसके विरूद्व कार्यवाही की जायेगी

तथा उन्होंने कहा कि यदि किसी परियोजना के निर्माण में समस्या आ रही है तो कार्यदायी संस्था सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ स्थल पर जाकर उसका निराकरण करायें। उन्होंने मण्डल के समस्त जिलों जनपद अयोध्या की निर्माणाधीन 90 परियोजनाओं, बाराबंकी की 117, अमेठी की 36, सुल्तानपुर की 57, अम्बेडकरनगर की 41 सहित कुल 341 परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की तथा सभी को समय पर गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द्र चन्द्र जैन, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  एपीएस सम्मान-चिन्ह से डा. मनदर्शन हुए अलंकृत

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya