Breaking News

निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी प्रकार की कठिनाई न उत्पन्न हो

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर बैठक

सुलतानपुर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 को शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी अधिकारियों/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सम्बन्धित प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन ससमय राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त गाइड लाइन के अनुसार करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गुप्ता ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 में लगाये गये सभी प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के निर्वाचन कार्य/दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से करें, ताकि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी प्रकार की कठिनाई न उत्पन्न हो। उन्होंने बताया कि कार्मिक नियुक्त व्यवस्था एवं कार्मिक प्रशिक्षण व्यवस्था हेतु मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी अतुल वत्स, सहायक प्रभारी अधिकारी जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ0 संतोष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश पटेल, शांति व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता हेतु प्रभारी अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्ष देव पाण्डेय, सहायक प्रभारी अधिकारी समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट, मतदाता सूची व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी/सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी सम्बन्धित तहसीलदार, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 में स्टेशनरी, प्रपत्र एवं किट व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी/उप निदेशक कृषि शैलेन्द्र कुमार शाही, सहायक प्रभारी अधिकारी, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी आशीष कुमार, मतपत्र व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी/बन्दोबस्त अधिकारी अशोक कुमार सिंह, सहायक प्रभारी/चकबन्दी अधिकारी विनय रंजन व चकबन्दी अधिकारी सदर द्वितीय विजय प्रकाश मौर्य, टेन्टेज व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी/अधिशाषी अभियन्ता प्रन्तीय लो0नि0वि0 व जिला पंचायतराज अधिकारी आर0के0 भारती, सहायक प्रभारी अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व सहायक अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड महेन्द्र कुमार पाल, नियंत्रण कक्ष व्यवस्था व सूचना प्रेषण एवं बुकलेट व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, सहायक प्रभारी डीपीओ दिनेश सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट, सीडीपीओ अखण्डनगर रवीश्वर राय, सीडीपीओ कूरेभार राजेन्द्र प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नाल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रकाश चन्द्र, मीडिया प्रबन्धन हेतु प्रभारी अधिकारी/ जिला सूचना अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी लेखाकार सूचना विभाग कृपा शंकर मौर्य, शिकायत व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकरी/मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, सहायक प्रभारी अधिकारी परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उद्यान निरीक्षक पवन कुमार सिंह, बूथ निर्माण एवं ए0एम0एफ0 व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी/सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी(पं0) स्वल्पाहार आदि व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी/जिलापूर्ति अधिकारी अभय सिंह, सहायक प्रभारी अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व समस्त पूर्ति निरीक्षक।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 का शतप्रतिशत अनुपालन भी गाइडलाइन के अनुसार किये गये जायें। उन्होंने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा किट कोविड-19 एवं स्वास्थ्य व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, सहायक प्रभारी ए0सी0एम0ओ0 डाॅ0 राधा बल्लभ, सीएमएस डाॅ0 सुरेश चन्द्र कौशल, जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ0 एस0जेड0ए0 जैदी, वाहन एवं ईधन व्यवस्था व रूटचार्ट कम्यूनिकेशन प्लान एवं डिस्ट्रिक इलेक्शन मैनेजमेण्ट प्लान हेतु हेतु प्रभारी/ अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट प्रिया सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन)/प्रवर्तन माला बाजपेयी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी अभय सिंह, क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0 परिवहन अरविन्द, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, वीडियोग्राफी/सी0सी0टी0वी0 एवं वेबकास्टिंग आदि व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी/अस्टिेन्ट कमिशनर वाणिज्य कर अखिलेश कुमार, सहायक प्रभारी अधिकारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश पटेल, जिला मनोरंजन कर अधिकारी(वाणिज्य कर) प्रेक्षक व्यवस्था हेतु प्रभारी/डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर मो0 नाजिम, सहायक प्रभारी अधिकारी जिला आबकारी अधिकारी हितेन्द्र शेखर, उप निबन्धक सदर, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उदय शंकर सिंह, यात्रा भत्ता व्यवस्था एवं निर्वाचन व्यय लेखा हेतु प्रभारी अधिकारी/वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे, वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा, सहायक कोषाधिकारी पी0राम, मत पेटिका व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी/ जिला पंचायतराज अधिकारी आर0के0 भारती, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी स्टांªग रूम एवं मतगणना व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी एवं समस्त उप जिलाधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त सम्बन्धित निर्वाचन/सहायक निर्वाचन अधिकारी/सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी/विधि व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी/संयुक्त निदेशक अभियोजन, सहायक प्रभारी अधिकारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी रघुवंश शुक्ल, पर्सन विद डिसएबिलिटी हेतु प्रभारी अधिकारी/जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी, सहायक प्रभारी अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नियुक्त प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने दायित्वों का ससमय कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। उक्त के अतिरिक्त समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने विकास खण्डों में नामांकन से लेकर मतगणना तक विकास खण्ड स्तर पर की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी होंगे।

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 13 से 16 नवंबर तक सुखोई-मिराज भरेंगे उड़ान

-तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी सुलतानपुर।मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सुल्तानपुर पहुंच गए हैं।सीएम के …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.