Breaking News

प्रदेश में सपा का कोई दूसरा विकल्प नहीं : हीरालाल यादव

-फैजाबाद-अंबेडकरनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन को भरा पर्चा

अयोध्या। फैजाबाद -अंबेडकरनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के सपा उम्मीदवार हीरालाल यादव ने कलेक्ट्रेट परिसर में अपना नामांकन किया। इस मौके पर बड़ी तादाद में पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक पूर्व विधायक व तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सपा उम्मीदवार हीरालाल यादव ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और उसके बाद कार्यकर्ताओं को एक स्थानीय होटल में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने यह सिद्ध कर दिया कि प्रदेश में सपा का कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता ।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रति निष्ठा जताते हुए प्रदेश की बड़ी आबादी ने समाजवादी पार्टी का साथ दिया और उसी का नतीजा था कि समाजवादी पार्टी ने सवा सौ से भी ज्यादा सीटें हासिल की ।उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव में बड़ी तादाद में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाकर पार्टी कार्यकर्ता यह सिद्ध कर देंगे कि संघर्ष के रास्ते समाजवादी पार्टी प्रदेश में एक बार फिर अपना परचम लहराएगी। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए जो भी प्रयास किए हुए अब मील का पत्थर बन चुके हैं प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी में ही अपना भविष्य देख रही है। श्री यादव ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और रीतियों को दरकिनार कर समाजवादी पार्टी को अपना विकल्प बनाएगी ,लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रदेश में मजबूती के साथ उतरेगी उन्होंने कहा कि एमएलसी के चुनाव में संख्या बल समाजवादी पार्टी के साथ में है ऐसे में पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की एकतरफा जीत तय है। श्री यादव ने कहा कि सपा सरकार में पंचायती व्यवस्था को मजबूत किया गया लेकिन भा0ज0पा सरकार में पंचायती व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए एम0एल0सी0 रहते हुए सदन में लगातार आवाज उठाते रहे हैं।

पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज बड़ी तादाद में पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं विधायकों व पूर्व विधायकों ने हीरालाल यादव के नामांकन में शामिल होकर यह संदेश दिया कि फैजाबाद अंबेडकर नगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में समाजवादी पार्टी की विजय निश्चित है। आज नामांकन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव व अंबेडकर नगर जिला अध्यक्ष राम शक्ल यादव नव निर्वाचित विधायक अवधेश प्रसाद, अभय सिंह, राममूर्ति वर्मा, त्रिभवन दत्त, लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, राकेश पाण्डेय, सपा प्रत्याशी तेज नारायण पाण्डेय ‘पवन पाण्डेय‘ आनन्द सेन यादव फिरोज खान गब्बर, पूर्व एम0एल0सी0 विशाल वर्मा, लीलावती कुशवाहा ने अपने विचार रखे सभी ने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के लिए जुट जाने का अवाहन किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, जिला महासचिव बख्तियार खान, उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, अमृत राजपाल, चौधरी बलराम यादव, हाजीअसद अहमद, जब्बार अली, जुग्गी लाल, छोटे लाल यादव, म0 अनिल मिश्रा, म0 रामदास, पारसनाथ यादव, अनूप सिंह, दीपू सिंह, हामिद जाफर मीशम, राजा मान सिंह, हरिशंकर यादव छोटू, नागेन्द्र यादव, मो0 शहरयार, उत्तम चौधरी, आनन्द वर्मा, विकास यादव, बृजेश सिंह चौहान, स्वामी नाथ वर्मा, ललित यादव, सियाराम निषाद, सुरेन्द्र यादव, के0के0 पटेल, सुरजीत वर्मा, त्रिभवन नाथ, गंगाराम कनौजिया, प्रतिभा यादव अजीत यादव, जंग बहादुर यादव, आलोक यादव, रविन्द्र यादव, राम जन्म यादव, वसी हैदर गुड्डू, संजय यादव रक्षाराम यादव, रामबहादुर यादव लक्ष्मन कनौजिया, राम अजोर यादव, औरंगजेब, फरीद कुरैशी, शिवकुमार यादव, रामरंग यादव, रामतेज यादव, प्रदीप चौबे, गणेश दत्त पाण्डेय, राम नरेश गुप्ता, रोली यादव, अर्पणा जायसवाल, सरोज यादव, पृथ्वीराज यादव, आभाष कृष्ण यादव, श्री चन्द्र यादव, मो0 रिजवान, हृदय राम यादव, अजय विश्वकर्मा, ओ0पी0 पासवान, विशाल पाल, मो0 वकार मो0 इरशाद, हिमांशु यादव, शशांक यादव, अजय यादव, रिक्की यादव, प्रताप जायसवाल, राधेश्याम यादव, सुभाष यादव, आदि उपस्थित रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  कबड्डी में किनौली व खोखो में बसांवा की टीम चैंपियन 

About Next Khabar Team

Check Also

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश

-राजर्षि दशरथ राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आउटसोर्सिंग के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.