-ब्लॉक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन कार्यशाला का मंडल स्तर पर हुआ आयोजन
अयोध्या। सीखना एक सतत् प्रक्रिया है,क्योंकि ज्ञान और अनुभव की कोई सीमा नहीं होती। सीखना कभी समाप्त नहीं होता,यह जीवन भर चलता रहता है। उक्त विचार स्काउट भवन में आयोजित मण्डल स्तरीय ब्लॉक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त शिक्षा निदेशक ओ.पी.गुप्ता ने व्यक्त किए।
मण्डल स्काउट कार्यशाला में जनपद अयोध्या, सुल्तानपुर एवं बाराबंकी के 26 स्काउट मास्टर एवं 19 गाइड कैप्टनो ने प्रतिभाग किया। सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त कमलेश द्विवेदी ने सभी का स्वागत किया।जिला स्काउट मास्टर सुल्तानपुर धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने स्काउट स्कार्फ पहना कर तथा जिला स्काउट मास्टर बाराबंकी राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बैज लगाकर एवं जिला गाइड कैप्टन निधि महेंद्रा ने बुके प्रदान कर मुख्य अतिथि श्री गुप्ता का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट मास्टर अयोध्या अनूप मल्होत्रा ने किया।
कार्यशाला में प्रत्येक प्राथमिक तथा जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में स्काउट गाइड यूनिट का पंजीकरण एवं गठन,प्रत्येक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में यूनिट का नवीनीकरण, बिगनर्स कोर्स,प्रधानाध्यापक कार्यशाला,प्रत्येक अनुदानित विद्यालयों में स्काउट गाइड कब बुलबुल का शत प्रतिशत प्रशिक्षण,नए आजीवन सदस्य, राष्ट्रीय जंबूरी में प्रतिभागिता आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
मंडलीय कार्यशाला में जिला संगठन आयुक्त मुकेश साहू,जिला प्रशिक्षण आयुक्त ब्रजेन्द्र कुमार दूबे, जिला गाइड कैप्टन ज्योति सिंह, रितु अग्निहोत्री, निधि महेंद्रा तथा बरसाती राही,पंकज आर्या,गिरीश चंद्र रवि कनौजिया, अल्केश पांडेय,विवेक कुमार, महमूद अहमद, गीता गुप्ता, गीता राना,आरती जैन,भावना गुप्ता ,डिंपल साहू आदि मौजूद रहे।