राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आयोजित किया कबड्डी प्रतियोगिता
अयोध्या।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अयोध्या महानगर द्वारा रविवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन का सु साकेत महाविद्यालय में किया गया।कबड्डी का खेल विलुप्त प्राय होता जा रहा है । जिसे बढ़ावा देने के लिए संग्रह अयोध्या महानगर में प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस क्रम में मुख्य वक्ता डॉ राम मनोहर लोहियाअवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के मुख्य नियंता डॉ राम नमन राय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी समाज में सामाजिक समरसता का संदेश देती है। इसलिए संघ ने इसका आयोजन किया। नियमित खेल के माध्यम से हम शारीरीक और मानसिक रूप से भी स्वस्थ रह सकते है औऱ कबड्डी के खेल के माध्यम से हमे एकत्रित रहने की भावना आती है। खेल के मैदान में प्रातः काल से टीमों का आना शुरू हो गया था। सुबह 7:30 बजे सेकबड्डी प्रतियोगिता में कुल 30 टीमो ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में क्रीड़ा भारती जिला अयोध्या के सम्मानित सदस्यों ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया । जिसमें प्रमुख रुप से सरवरे आलम , महामंत्री विजय प्रताप सिंह ,ओम शिव तिवारी ,अध्यक्ष अभय श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष अरविंद यादव , विजेंद्र सिंह का सराहनीय सहयोग रहा ।खेल के दौरान गरिमामयी उपस्थिति अयोध्या विभाग प्रचारक संजय जी,विभाग कार्यवाह राम कुमार राय , महानगर प्रचारक अनिल , साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव ,महानगर कार्यवाह देवेंद्र , महानंगर सह कार्यवाह सूरज व राहुल , महानगर शारिरिक प्रमुख राजेन्द्र , महानगर सह संपर्क प्रमुख अतुल चतुर्वेदी , शिवम मिश्र ,हरिओम चतुर्वेदी,अजेय विक्रम , आसुतोष , रवि ,श्याम ,अनीश , यश , आदि उपस्थिति रहे।