मिल्कीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई है। प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर राहुल कुमार के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया है।
बताते चलें कि 29 अक्टूबर को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने धारा 379 भादवि के तहत मुकदमा कायम किया था और घटना के खुलासे में पुलिस टीम जुट गई थी। मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तगणों की तलाश के दौरान सूचना मिलते ही इनायतनगर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए 24 घन्टे के अन्दर घटना के आरोपियों को स्थान बरगदिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम मो तौफिक पुत्र मो सफीक निवासी ग्राम बेगमगंज सीबार थाना रौनाही एवं मो हसीब पुत्र मो नजीर निवासी ग्राम फिरोजपुर पवरा थाना रुदौली जनपद अयोध्या बताया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से कुल 5 हजार 7 सौ 30 रूपये व शीजशुदा पिकप रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 42 सीटी 0724 भी बरामद किया गया।
चोरी की घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बारुण उप निरीक्षक अमित कुमार एवं हमराही सिपाही बसन्त यादव, शिवम शुक्ला तथा हिमाँक पाण्डेय शामिल रहे। गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने चोरी की घटना में दर्ज मुकदमों के आरोप में जेल भेज दिया है।