आधार कार्ड बनाने वाली मशीन सहित कंप्यूटर जनरेटर इनवर्टर बैटरी एवं अभिलेख चोरों ने किया पार
मिल्कीपुर अयोध्या।इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित प्रधान डाकघर मिल्कीपुर को चोरों ने निशाना बना लिया और डाकघर में लगी खिड़की उखाड़ कर ऑफिस कार्यालय में रखे कंप्यूटर बैटरी प्रिंटर जनरेटर सहित अभिलेखों को पार कर दिया है। घटना की जानकारी होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंची इनायतनगर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई। चोरी की वारदात की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम बुलाकर गहन छानबीन कराई किंतु अभी कुछ सुराग हाथ नहीं लग सका है। हालांकि सब पोस्ट मास्टर ने मामले में मुकदमा कायम किए जाने हेतु इनायत नगर पुलिस को तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक फैजाबाद रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित फायर सर्विस स्टेशन मिल्कीपुर के ठीक सामने उप डाकघर मिल्कीपुर भवन स्थित है। बीते 9/10 जनवरी की रात चोर डाकघर भवन के पीछे लगी लकड़ी की खिड़की को उखाड़ दिए और डाकघर के ऑफिस में प्रवेश कर गए हालांकि चोर डाकघर के उस कक्ष में प्रवेश नहीं कर पाए जिसमें कैश रखा हुआ था।
आधार कार्ड बनाए जाने वाले कार्यालय में घुसे चोर कमरे में रखा सीपीयू, प्रिंटर, कैमरा, डेस्कटॉप, इनवर्टर, आधा दर्जन बैटरी और जनरेटर तथा आधार रजिस्टर सहित अन्य कीमती सामान उठा ले गए। घटना की जानकारी प्रातः 9 बजे जब सब पोस्ट मास्टर ठेकेदार यादव पोस्ट ऑफिस पहुंचे तब उन्होंने आधार कार्ड बनाए जाने वाले कार्यालय को अस्तव्यस्त देखा और दीवाल की खिड़की बाहर पड़ी देख उन्होंने तत्काल इनायत नगर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर अमरजीत सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने समूचे घटनाक्रम की जानकारी क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सहित विभागीय उच्चाधिकारियों को दी। जानकारी पाकर सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे उन्होंने फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटना के पर्दाफाश की कार्यवाही शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जल्दी ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।