रूदौली। पटरंगा थाना क्षेत्र में विगत माह हुई किन्नर के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक अभियुक्त को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें 6 जनवरी रविवार को एसपीआरए ने खुलासा किया था और वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया था।जिसमें से एक आरोपी फरार चल रहा था।जिसे कई दिनों से पटरंगा पुलिस तलाश कर रही थी।जो बुधवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह एसआई मनोज कुमार प्रजापति हाइवे चौकी प्रभारी दीपेन्द्र विक्रम सिंह कांस्टेबल उमेश सिंह कांस्टेबल रोहित कुमार ने ग्राम अशरफपुर गंगरेला के पास से अभियुक्त मेहताब पुत्र आफाक निवासी मिया का पुरवा मजरे जरायल कला थाना पटरंगा जनपद अयोध्या उम्र करीब- 20 वर्ष को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।11200 रुपये नकद भी बरामद हुआ है।बता दें ये सभी अभियुक्त घटना को अंजाम देने के बाद आपस मे बराबर बराबर हिस्सा बांटकर सभी घर छोड़ मामला शांत होने तक फरार हो गए थे।लेकिन सर्विलांस टीम की मदद से घटना में सामिल सभी चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में पटरंगा थानाध्यक्ष ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है।
चोरी का फरार आरोपी अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार
11
previous post