रुदौली। रामलीला के रंगमंच पर 50 वर्ष से अधिक जीवंत अभिनय करने वाले कलाकार किशोरी लाल यज्ञ सैनी का शनिवार को प्रातः उनके निवास मोहल्ला पूरे खान रुदौली में असामयिक निधन हो गया । किशोरी लाल आदर्श रामलीला समिति भैरवधाम रुद्रावली के रंग मंच पर विगत 35 वर्षों से अपने जीवंत अभिनय से दर्शकों को भावविभोर करते चले आ रहे थे।उनके असामयिक अवसान पर राम लीला समिति के दर्शकों व कलाकारों में शोक की लहर दौड़ गई ।लगभग 85वर्षीय श्री यज्ञ सैनी जी का जन्म बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ तहसील के ग्राम सुबेहा में हुआ था पेशे से मिष्ठान व्यवसाई किशोरी लाल ने सुबेहा की रामलीला से अपना किरदार प्रारम्भ कर वर्षों तक वहाँ रावण का अभिनय किया ।उसके पश्चात 1984 से अनवरत आदर्श रामलीला समिति भैरव धाम के रंगमंच पर रावण, दशरथ आदि का जीवंत अभिनय कर दर्शकों व कलाकारों में अपनी अमित छाप छोड़ी । अभिनय के साथ में उन्होंने मंचीय व्यवस्था व नव युवकों को इस छेत्र में पारंगत बनाते हुए सफल अभिनय के लिए रंग मंच पर उतारा ।किशोरी लाल ने रामलीला के रोचक और मनोहारी मंचन में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया वह अपने पीछे पुत्र व नाती पोतों से भरा परिवार छोड़ गए है।आदर्श रामलीला समिति के मंत्री श्री शतीन्द्र प्रकाश शास्त्री ने उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वह हम सभी लोगों के बीच किशोरी चाचा के नाम से प्रसिद्ध थे उनको पूरी राम लीला का संवाद स्मरण था । गत वर्ष उन्होंने दशरथ का अभिनय करते हुए मंच पर ही प्राण त्यागने की इच्छा ब्यक्त की थी लेकिन मृत्यु तो निश्चित होती है । श्री शास्त्री का कहना है कि प्रतिवर्ष की रामलीला में नवयुवक कलाकारों को प्रशिक्षित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है विगत वर्ष 2019 में उन्होंने कोई अभिनय नहीं किया लेकिन श्री राम लीला के मंचन में अपनी अभिरुचि व श्री राम जी के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा को प्रकट करते हुए प्रतिदिन राम लीला का अवलोकन करने आते थे उनके अवसान से रामलीला को अपूरणीय क्षति हुई है तथा एक वरिष्ठ कलाकार ,के जाने की पूर्ति निकट भविष्य में संभव नहीं है आज उनका अंतिम संस्कार नगर के भैरव धाम में किया गया जिसमें काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रंगमंच कलाकार किशोरी लाल यज्ञ सैनी का निधन
23
previous post