शहर से कमा कर लौटा युवक जहरखुरानी का हुआ शिकार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती

मिल्कीपुर।  कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के पाराखानी सैदखापुर गांव निवासी 23 वर्षीय विशाल दुबे पुत्र शिवपाल दुबे गुजरात (सूरत) में मेहनत मजदूरी करते था रविवार की सुबह अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां से वो निकल कर रायबरेली बाईपास पहुंचे वहां पर गाड़ी का इंतजार कर ही रहे थे उसी बीच सफेद अपाची मोटरसाइकिल से दो युवक आए और विशाल से कहा कि हम भी इनायत नगर की ओर  चल रहे हैं आपको छोड़ देते हैं उनके बहकावे में विशाल आ गया और उनकी मोटरसाइकिल पर बैठ गया उक्त लोगों ने बाला सराय पेट्रोल पंप पर तेल लेने के बाद विशाल को नशीला बिस्किट खिला दिया कुछ देर बाद विशाल बेहोश हो गया जिसको अज्ञात अपाची बाइक सवार दोनों ने अयोध्या रायबरेली राजमार्ग के मीठे गांव के पास सड़क के किनारे फेंक दिया था,

राहगीरों ने पड़े युवक को देखकर मौके पर पहुंचकर युवक के ऊपर पानी का छिड़काव किया जिसके बाद होश में आया युवक घटना बताते हुए पुनः बेहोश हो गया जिसके चलते राहगीरों ने आनन-फानन में उपचार कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले जाकर भर्ती कराया घटना की जानकारी मिलने के बाद जहर खुरानी के शिकार हुए विशाल के पिता शिवपाल परिवार के सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंच गए । जहरखुरानी के शिकार हुए युवक के पिता ने बताया कि 15 से 20 हजार रूपए, मोबाइल व अन्य सामान गायब हो गए हैं फिलहाल अभी विशाल होश में नहीं आया है होश में आने के बाद में घटना की और सही जानकारी मिल सकेगी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya