नहर में कूदी लड़की को बचाने के लिए कूदा युवक दोनों डूबे

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

एसडीएम और सीओ के निर्देश पर एसडीआरएफ टीम कर रही तालाश


सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र करेरू ग्राम सभा स्थित शारदा सहायक नहर में 18 वर्षीय मंजली पुत्री पृथवी पाल यादव कूद गयी।इसी थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र कोटडीह सरैया ग्राम सभा मजरे छतई का पुरवा निवासी 45 वर्षीय राम कुमार निषाद इसी ग्राम सभा मिझौड़ा से अपने बेटे की शादी कराकर बहू विदा कर आगे बहू की बुलेरो पीछे बाइक से घर जा रहा था। किशोरी को डूबता देख बचाने के लिए नहर में छलांग लगाई।गहरे पानी तेज बहाव में दोनो डुब गये। घटना की सूचना पर पहुँची पीआरवी 3119 पुलिस ने मामले की जानकारी थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह सहित उच्च अधिकारियों को दी।

एस डी एम सोहावल अनुराग प्रसाद थाना प्रभारी ने स्थानीय ग्रामीणो संग तलाश करने में असफल होता देख सीओ सदर शैलेश प्रताप गौतम के निर्देश पर एसडीआरएफ टीम के गोताखोरों बुलाकर तालाश शुरू की। शाम साढ़े चार बजे तक तालाश में कोई कामयाबी हासिल नही हो सकी।मामला क्षेत्र की दो ग्राम सभाओं का होने के कारण नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, ग्राम प्रधान राजेश तिवारी, रमाकांत तिवारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश त्रिपाठी सहित उमड़े ग्रामवासी भी शव तालाश में हैससंभव प्रयास कर रहे है।बावजूद इसके कोई कामयाबी नही मिल सकी। मामले में थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि तालाश के लिए आस पास के नहर में लगे जाल के थानो से भी तालाश के लिए संपर्क साधा गया है।

 

इसे भी पढ़े  माझा बरहटा में तथागत गौतम बुद्ध की मूर्ति का अनावरण
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya