अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में एक युवक सोमवार को विद्युत् स्पर्शाघात का शिकार हो गया। जिला अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।
मृतक राज कुमार (28 वर्ष) पुत्र जियालाल निवासी साथरी रानी बाजार को शाम जिला अस्पताल लाने वाले विकास कुमार यादव ने बताया कि राजकुमार के यहां घर का निर्माण चल रहा है। वह छत पर काम कर रहा था। इसी दौरान बरसात के कारण उतरे करेंट की चपेट में आ गया। जिला अस्पताल लाए जाने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आशीष पाठक ने परीक्षण के बाद उसको मृत घोषित कर दिया।