सौंपी होम्योपैथिक आर्सेनिकम एल्बम की खुराकें
अयोध्या। कोरोना संकट काल मे संक्रमण से बचाव के लिए युगों से चली आ रही भारतीय जीवन पद्धति एवं संस्कृति की श्रेष्ठता को दुनिया ने स्वीकार करने लगी है जो मानसिक व सामाजिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। यह विचार सांसद लल्लू सिंह ने व्यक्त किये, जब उन्हें सेवा प्रमुख दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी की अगुवाई में आयुष मंत्रालय भारत सरकार की एडवायजरी के अनुरूप होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिकम एल्बम उपलब्ध कराई। दुर्गा प्रसाद ने कहा मिलने वालों को दवा की खुराक देने से भी जन सामान्य में जागरूकता का प्रसार होगा।सेवा प्रमुख ने आरोग्य भारती व होम्योपैथी महासंघ के संयोजन में जनसामान्य के लिए निःशुल्क होलिस्टिक टेलिकन्सल्टेशन सेवा की भी जानकारी दी। इस अवसर पर सेवा भारती मंत्री डॉ प्रेमचन्द्र पांडेय भी उपस्थित रहे। होम्योपैथी महासंघ के चिकित्सक डा उपेन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया होम्योपैथी की औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 की एक खुराक प्रतिदिन सुबह तीन दिन तक लेनी है, जिसे एक माह बाद पुनः दोहराया जा सकता है, जिससे व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता में न्यूनता नही आने पाती और वह संक्रमण की संभावना से बच सकता है, किन्तु व्यक्ति को संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए स्वच्छता पवित्रता का ध्यान रखते व्यक्तिगत सम्पर्क से बचने को अपनी आदत बना लेनी चाहिए। साथ ही जानकारी दी पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र सेवा प्रमुख नवल किशोर का जनमानस के आग्रह और राष्ट्र के उत्थान के लिए युवा सेवा भारती काशी के तत्वाधान में एक जून को सायं 6 बजे से ऑनलाइन “भारत की आत्मनिर्भरता का आधार ” स्वदेशी भव” विषय पर उद्बोधन प्रसारित होगा, जिसे फेसबुक लाइव के माध्यम से भी सुना जा सकेगा।
देवकाली ओवरब्रिज के नीचे महानगर प्रचारक अनिल की देखरेख में चल रहे सेवा भारती के आपदा राहत शिविर में आज भी पथिकों के लिए भोजन व जलपान की व्यवस्था नियमित चलती रही जिसमे अयोध्या बार एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष सुधाकर मिश्र, प्रधानमंत्री जन कल्याण योजनाओं के प्रचार प्रदेश मंत्री बृजेश दुबे, स्वास्थ्य प्रमुख डा उपेन्द्रमणि, विनीत मिश्र, श्यामधर दुबे, नृपेंद्र, जयेंद्र आदि ने आज अपनी सेवाएं दीं।