अयोध्या। खेत मजदूर संगठन की 6 महिलाओं ने तहसील सदर के सामने स्थित तिकोनिया पार्क में बेमियादी अनशन शुरू कर दिया है। अनशन स्थल पर आयोजित सभा में संगठन के महामंत्री का. जमुना सिंह ने कहा कि करीब 80 वर्षों से इन महिलाओं का परिवार विलाल मस्जिद के पीछे सुभाष नगर मोहल्ले में छप्पर में निवास करता है अभिलेखों में 1951 से इन परिवारों का नाम दर्ज है। मोहल्ले के दबंग गगन जायसवाल इन्हें बेदखल करने पर आमादा हैं अनशन कर रही सुषमा के घर की कच्ची दीवार गिर गयी जिसे गगन जायसवाल बनाने नहीं दे रहा है।
अनशन कर रही महिलाओं में विजय लक्ष्मी, रेखा, आशा, रमपता, शोभावती व सुषमा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डूडा से इन महिलाओं को भवन निर्माण के लिए धन मिलना था परन्तु दबंग पड़ोसी के कारण विभाग भी हीलाहवाली कर रहा है। हमारी मांग है कि पात्र महिलाओं को तत्काल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धन आवंटित किया जाय साथ ही प्रशासन सुषमा की ढ़ही दीवार को बनवाने में मदद करे।
खेत मजदूर संगठन की महिलाओं ने शुरू किया अनशन
11
previous post