अयोध्या। शहर के रामनगर कालोनी स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम के 55 वें वार्षिक उत्सव के दौरान शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमें सिन्धी समाज की महिलाओं ने डांडिया नृत्य का प्रदर्शन किया। इस मौके पर जयपुर से पधारे भगत प्रकाश महाराज ने कहा कि पूरे विश्व को संतों ने ही भाईचारा और आपसी सौहार्द को बनाए रखने का संदेश दिया है।
सिंधी समाज के प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि दो दिवसीय दिव्य सत्संग समारोह में देश के कई प्रांतों के शहरों से संतो और श्रद्धालुओं का आगमन हुआ है वार्षिक उत्सव के पहले दिन रामनगर कॉलोनी में भव्य शोभायात्रा निकली जिसमें रथ पर स्वामी टेउ राम महाराज राम महाराज का चित्र विराजमान था श्रद्धालुओं ने चित्र पर पुष्प वर्षा कर दर्शन किया शोभायात्रा की अगुवाई प्रेम प्रकाश आश्रम के संत भवनदास, साईं जयकुमार, साईं महेंद्र लाल ने संयुक्त रूप से की शोभायात्रा में राजस्थान की मशहूर अलवर बैंड शहनाई पर सिंधी समाज के युवाओं एवं महिलाओं ने जमकर डांडिया नृत्य किया शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ शोभायात्रा में शामिल भगत प्रकाश महाराज का जगह जगह माला पहनाकर सिंधी समाज की कई संस्थाओं ने स्वागत किया और आशीर्वाद लिया शोभा यात्रा में मुख्य रूप से गोपाल चावला, राजकुमार रामानी, अनिल उत्तरानी ,द्वारकादास वाधवा, खानचंद माखीजा, हरीश वलेशाह ,भगवानदास खटवानी, गुरमुखदास पंजवानी, कमल कुमार, गौरव कुमार, घनश्याम मनध्यान आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।
सिन्धी समाज की महिलाओं ने किया डांडिया नृत्य
12
previous post