अयोध्या। राम नगरी की 14 कोसी परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं का सिंधु महिला परिवार की महिलाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। रामनगर कॉलोनी स्थित परिक्रमा मार्ग संत कंवर राम गेट के पास बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने व सिंधु महिला परिवार की अध्यक्ष मुस्कान सावलानी की अगुवाई में स्वागत किया गया। इस मौके पर श्रीमती सावलानी ने बताया कि परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं का समाज हर वर्ष स्वागत अभिनंदन करता है । प्रभु श्री राम के वनवास से वापस आने पर 14 कोस की परिक्रमा करके प्रभु श्रीराम के आगमन पर खुशी मनाई गई थी इस मौके पर सिंधी समाज के द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन कवर राम गेट पर किया गया 25 वर्षों से लगातार 14 कोसी परिक्रमा पर भंडारे का आयोजन सिंधी समाज द्वारा होता है जिसमें हजारों की संख्या में परिक्रमा करने आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया श्रीमती सावलानी की अगुवाई में पुष्प वर्षा करने वाली महिलाओं में पूनम पोप तानी विनीता साहनी पूनम आडवाणी बबीता चावला भारती खत्री एकता जी वाणी सीमा रामानी बबीता माखीजा जमुना माथे जा करिश्मा वरयानी साक्षी दास वाणी भावना वरयानी वर्षा देवी जया केवलरामानी आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। भंडारा वितरण करने वाले समाज के युवक अशोक आडवाणी हरित सावलानी राजेश चावला राजकुमार रामानी राजकुमार वरयानी गोपी आडवाणी संजय खिलवानी सुनील उतरानी चंद्र का छैला सुरेश सावलानी कुणाल सावलानी दिलीप बजाज ओमप्रकाश अंदानी बलदेव आडवाणी कमलेश रूपानी आदि लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad परिक्रमार्थियों पर सिंधी समाज की महिलाओं ने की पुष्पवर्षा रामनगर कॉलोनी सिंधु महिला परिवार
Check Also
किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप
-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …
218 Comments